Switzerland: टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी की अभिनेत्री हिना खान कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के समापन के बाद स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां मना रही है।
Switzerland में हिना मना रही है छुट्टियां
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर तसवीरें शेयर की हैं। हिना ने गुलाबी काले और सफेद रंग का वन-शोल्डर जंपसूट पहना हुआ है। हिना ने अपने बालों को भी खास अंदाज में संवारा हुआ है।
- हिना खान की खूबसूरत फोटो खूब हो रही है वायरल,आप भी देखें
- Hina Khan : ब्रेस्ट कैंसर से वजह से हिना खान ने कटवाए बाल, एक्ट्रेस की माँ का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
- Hina Khan Boyfriend: सिर मुंडवाने से लेकर पैर दबाने तक, कैंसर की जंग में पल-पल हिना खान के साथ खड़े रहे उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल
- Hina Khan: कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हिना खान, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘तीसरी स्टेज पर हूँ’
- ‘हल्की हल्की सी’ गाने की शूटिंग के दौरान फिसलकर गिर गई थी हिना खान, चोट लगने की बावजूद भी जारी रखी शूटिंग, देखिए वीडियो
- कृति सेनन ने दी शाहीर शेख को जन्मदिन की बधाई, बेस्टफ्रेंड हिना खान ने भी शेयर किया खास पोस्ट
कांन्स फिल्म फेस्टिवल के बाद हिना खान समुद्र तट पर टहल रही है। हिना खान गुलाबी रंग की फूलों वाली पोशाक में बहुत ही सुंदर लग रही है। हिना खान ने पीले रंग के धूप के चश्में पहने हुए हैं।
अभिनेत्री हिना खान
कांन्स फेस्टिवल में हिना खान प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास ,हुमा कुरैशी और डायना पेंटी के साथ मुलाक़ात की थी। वह काले रंग के पैंट सूट में खूबसूरत लग रही थी।
कान्स के रेड कार्पोरेट पर अपने दूसरे आउटिंग के लिए, हिना को एक मेटैलिक स्ट्रैपलेस गाउन में देखा गया, जिसके पीछे एक लंबी ट्रेन थी। उसने अपने बालों को खुला रखा और हीरे के स्टड का विकल्प चुना। लुक काफी प्रभावशाली था।

