Site icon 4PILLAR.NEWS

हिना खान ने पंजाबी गाने Taareyan to puch पर दिखाई दिलकश अदाएं

Taareyan to puch पंजाबी गाने पर हिना खान ने दिखाई दिलकश अदाएं

Hina Khan

Taareyan to puch: हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें एक्ट्रेस पंजाबी गाने Taareyan to puch पर दिलकश अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही है। हिना का यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा।

Taareyan to puch पंजाबी गाने पर हिना खान ने दिखाई दिलकश अदाएं

स्टारप्लस के टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में अक्सर का किरदार निभाने वाली हिना खान की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। हिना खान के जबरदस्त लुक और अभिनय के के करोड़ों लोग दीवाने हैं।

यही वजह है हिना खान के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं। इन सबसे इतर , हिना खान ने थोड़ी देर पहले एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह पंजाबी सॉन्ग ‘ तारयां तो पूछ चन वे ‘ गाने पर दिलकश अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही है। हिना खान वीडियो में बहुत खूबसूरत लग रही है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए  गए लेटेस्ट वीडियो में हिना खान ब्लू कलर के प्रिंटेड सूट और स्कर्ट में बहुत सुंदर लग रही है। हिना ने हाथों में चूड़ियां और गले में शानदार नेकपीस पहना हुआ है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान कभी घर की बॉलकनी में तो कभी घर के अंदर तारयां तो पूछ चन वे गाने पर इठलाती हुई नजर आ रही है। फैंस , हिना खान के देसी लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं।

हिना खान का वीडियो

एक्ट्रेस हिना खान के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें बहुत सुंदर बता रहा है तो कोई बहुत प्यारी बता रहा है। कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चूका है।

Exit mobile version