4pillar.news

अगर आप भी मोबाइल फोन पर अनचाही कॉल्स से परेशान है तो इस सेटिंग से Spam Calls अपने हो जाएंगी ब्लॉक

जुलाई 25, 2022 | by

If you are also troubled by unwanted calls on your mobile phone, then with this setting Spam Calls will be blocked.

हर रोज मोबाइल फोन पर अनचाही कॉल्स संख्या बढ़ती जा रही है।  इन Spam Calls के कारण हम जरूरी फोन फोन कॉल की भी नहीं उठा पाते हैं। अब गूगल पर दो तरह की सेटिंग करने के बाद अनचाही कॉल्स अपने आप बंद हो जाएंगी।

TRAI सख्त गाइडलाइन्स के बाद भी हर रोज स्पैम कॉल्स की संख्या बढ़ती जा रही है। कई बार इन अनचाही कॉल्स के कारण हम जरूरी कॉल की रिसीव नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से कोई नुकसान या हादसा हो सकता है। अगर आपके मोबाइल फोन पर भी अनचाही फोन कॉल आ रही हैं तो इनको ब्लॉक करने के दो तरीके हैं। जिसमें एंड्रॉइड यूजर True Caller ID या Spam App की मदद से अनचाही फोन कॉल को बंद कर सकते हैं। इसके अलावा स्पैम कॉल्स की आटोमेटिक ब्लॉक करने का तरीका भी है।

सेटिंग करें

अपने डायल पैड पर जाकर सेटिंग विकल्प पर जाएं। इसमें कई सारे विकल्प नजर आएंगे। इनमें से कॉलर आईडी का विकल्प चुनें। इस विकल्प पर क्लिक करने स्पैम आईडी और फ़िल्टर स्पैम कॉल के विकल्प को चुनें। इस सेटिंग को करने के बाद आपके फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स अपने आप ब्लॉक हो जाएंगी।

इससे पहले आपको गूगल के फोन एप को पहले चुनना होगा। जिसके बाद डिफ़ॉल्ट कालिंग एप काम करेगा। ऐसे वो उन कॉल्स को ब्लॉक करेगा जो अन्य यूजर्स ने स्पैम रिपोर्ट की हुई हैं। इस तरह से आपको स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि , उन नंबरों से कॉल आ सकती हैं जिन्हे स्पैम रिपोर्ट नहीं किया गया है। अगर आप इनसे भी छुटकारा पाना चाहते हैं तो स्पैम कॉल रिपोर्ट करें।

RELATED POSTS

View all

view all