4pillar.news

अगर आप व्हाट्सएप करते हैं इस्तेमाल तो ये खबर जरूर पढ़ लें

मार्च 12, 2019 | by

If you use WhatsApp then definitely read this news

जानिए,क्यों व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म से कुछ उपयोगकर्ताओं को प्रतिबंधित कर रहा है

द इंडियन एक्सप्रेस में 8 मार्च को बताया कि व्हाट्सएप के अनऑफिशियल वर्जन जैसे जीबी व्हाट्सएप और व्हाट्सएप प्लस का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार,व्हाट्सएप थर्ड पार्टी अनऑफिशियल एप्स को क्रैक कर रहा है। जो कथित तौर पर व्हाट्सएप की मुख्य मैसेजिंग सेवा तक पहुंच प्रदान कर रहे हैं।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने समाचार पत्र को बताया,”हम दुर्व्यवहार पर अंकुश लगाने और व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि कंपनी अस्थाई प्रतिबंध से बचने के लिए लोगों को अधिकारिक एप स्टोर या अपनी वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड करने की सलाह देती है।

थर्ड पार्टी उपयोगकर्ताओं के माइग्रेशन का सवाल पूछे जाने पर
कई उपयोगकर्ताओं अस्थाई प्रतिबंध पर चिंता व्यक्त की है। व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने FAQ को अपडेट किया है।
जो इन थर्ड पार्टी ऐप्प उपयगोकर्ताओं को इसके मुख्य प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने के लिए गाइड करता है।

कंपनी ने अपने उपयोगकर्ताओं को चैट इतिहास का बैकअप रखने का सुझाव दिया है। क्योंकि यह अनऑफिशियल वर्जन
,का समर्थन नहीं करता है। परेशानी से बचने के लिए अनधिकृत ऐप्प से डाउनलोड किए गए व्हाट्सएप को अनइंस्टाल करें
और आधिकारिक ऐप्प स्टोर या व्हाट्सएप की वेबसाइट से डाउनलोड करें।

RELATED POSTS

View all

view all