Site icon www.4Pillar.news

झारखंड : परीक्षा में फेल होने पर छात्रों ने अध्यापकों की पेड़ से बांधकर की पिटाई, हेडमास्टर पर लगा ये आरोप

झारखंड के दुमका जिले में छात्रों ने प्रैक्टिकल में कम अंक आने के कारण फेल होने के बाद अध्यापकों की पेड़ से बांधकर पिटाई की। परीक्षा में फेल होने के बाद छात्रों ने स्कूल के हेडमास्टर के इशारे पर घटना को अंजाम दिया।

झारखंड के दुमका जिले में छात्रों ने प्रैक्टिकल में कम अंक आने के कारण फेल होने के बाद अध्यापकों की पेड़ से बांधकर पिटाई की। परीक्षा में फेल होने के बाद छात्रों ने स्कूल के हेडमास्टर के इशारे पर घटना को अंजाम दिया।

झारखंड की राजधानी रांची के दुमका जिले के एक स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां परीक्षा में फेल होने के बाद नौवीं कक्षा के छात्रों ने अपने अध्यापकों को पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई की है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ये सभी छात्र प्रैक्टिकल में कम अंक आने के कारण फेल हो गए थे।

हेडमास्टर पर लगा आरोप

छात्रों द्वारा अध्यापकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़ित अध्यापकों ने इस घटना की लिए स्कूल के हेडमास्टर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने प्रधानाध्यापक पर छात्रों को उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हेडमास्टर सहित 11 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए दुमका के गोपिकंदर थाना के एसएचओ नित्यानंद भोक्ता ने समाचार एजेंसी को बताया ,” अध्यापक सुमन कुमार और क्लर्क सोनेराम चौरे ने कहा कि हेडमास्टर के इशारे पर उन्हें पिटा गया है। ”

इस घटना की सुचना मिलने के बाद दुमका के शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके सामने छात्रों ने शिकायत की कि अध्यापकों ने उनको प्रैक्टिकल में बहुत कम अंक दिए हैं। उन्हें इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है।

खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र हेंब्रम ने कहा ,” हमें शिक्षकों की पिटाई के मामले की जानकारी मिली और सभी अध्यापकों से बात की। जब हम वहां पहुंचे तो छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रैक्टिकल में बहुत कम अंक दिए गए और अध्यापकों ने हमे कोई कम अंक देने की कोई वजह नहीं बताई। ”

वीडियो वायरल

फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में दोषी छात्रों और पीड़ित अध्यापकों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version