Site icon www.4Pillar.news

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो लीक करने वाली लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया : Video

पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो और फोटो बनाकर अपने दोस्त के जरिए लीक कर दिए। वीडियो बनाने वाली लड़की ने पकड़े जाने पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो और फोटो बनाकर अपने दोस्त के जरिए लीक कर दिए। वीडियो बनाने वाली लड़की ने पकड़े जाने पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छात्रों का विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद पंजाब पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके बॉयफ्रेंड सन्नी मेहता और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पंजाब पुलिस एक DIG जीएस भुल्लर ने कहा ,” हमने बच्चों से बात की है और उन्हें बताया कि  प्रशासन और पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की जा रही है। अगर छात्रों को कोई संदेह है तो वे हमें पूछ सकते हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम छात्रों को सारी बात बताएं। उनसे हमारी पारदर्शी रूप से बात हुई है।

आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के अनुसार आरोपी लड़की ने सन्नी मेहता नाम के अपने दोस्त को विश्वविधायल के बाथरूम में नहाती हुई लगभग साठ छात्राओं के एमएमएस और फोटोज भेजे थे। इस मामले की जांच के लिए एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व वाली एसआईटी का गठन किया गया है।

वीडियो 

आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने एक ट्वीट कर लिखा ,” हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पंजाब पुलिस के अनुरोध पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। मैं शिमला की एसपी डॉक्टर मोनिका को इसके लिए बधाई देता हूं। ”

यूनिवर्सिटी का ब्यान

आपको बता दें, इससे पहले चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-वाईसचांसलर आरएस बावा ने दावा किया था कि लड़कियों के वीडियो बनाने का मामला पूरी तरह से निराधार और फर्जी है। उन्होंने यह ब्यान ऐसे समय में दिया था जब 60 छात्राओं के मोबाइल फोन में आपत्तिजनक वीडियो पाए गए थे।

सीएम ने दिया आश्वासन

वहीँ, पंजाब सीएम भगवंत मान ने आश्वासन दिया था कि इस मामले में पूरी गंभीरता के साथ जांच कराई जाएगी।

Exit mobile version