NCB ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 32 आरोपियों के खिलाफ 12000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
मार्च 5, 2021 | by pillar
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस में रिया चक्रवर्ती समेत 32 आरोपियों के खिलाफ लगभग 12000 पन्नों की चार्जशीट फाइल की गई है ।
मुंबई सेशन कोर्ट की विशेष एनडीपीएस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है । जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है ,उनमें से 8 लोग अभी भी न्यायायिक हिरासत में हैं । बाकि सभी को अदालत से जमानत मिल चुकी है ।
बता दें , पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की थी लेकिन बाद में अभिनेता के परिवार वालों मांग पर इस मामले को सीबीआई को सौंपा गया था । जिसके बाद ईडी और एनसीबी भी अपने-अपने तरीके से मामले की जांच कर रही हैं ।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव पिछले साल 14 जून को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में मिला था । पहले पहल यह खुदकुशी का मामला नजर आया लेकिन बाद में आर्थिक अपराध और ड्रग एंगल से भी जुड़ गया था । केंद्रीय एंटी ड्रग एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले में जांच कर रही है ।
सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर भी मामले में आर्थिक अपराध,ड्रग सप्लाई और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था । वह कुछ वक्त जेल में भी बिता चुकी हैं । फिलहाल वह जेल से बाहर है । इसी केस में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी जेल गए थे, बाद में उन्हें भी जमानत मिल गई थी ।
RELATED POSTS
View all