Site icon 4pillar.news

कोरोनावायरस महामारी ने फिर बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए

भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों का ग्राफ बढ़ता हुआ जा रहा है ।देश में अभी 20 20 22 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों का ग्राफ बढ़ता हुआ जा रहा है ।देश में अभी 20 20 22 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है । देशभर में पिछले 24 घंटे में 25000 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं । इससे पहले शुक्रवार के दिन 23000 से ज्यादा मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 24882 नए मामले सामने आए हैं । संक्रमण के नए मामले आने के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1133378 हो गई है । इन्हीं 24 घंटों में 140 लोग COVID 19 महामारी के कारण अपनी जान गवा चुके हैं । भारत में अब तक कोविड-19 की वजह से 158446 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 19957 मरीज कोरोनावायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं । जिसके बाद रिकवरी रेट 96.82 फीसदी हो गया है। देश में अब कोरोनावायरस केस के कुल मामले 202022 हो गए हैं।

ICMR की रिपोर्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की 14 मार्च 2021 रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 22.58 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं । जिनमें से कल शनिवार के दिन 840635 लोगों के सैंपल लिए गए।

सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य

महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा करो ना बारिश के के सामने आ रहे हैं शनिवार के दिन महाराष्ट्र में 15602 और नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22 लाख 97 हजार 793 पहुंच गई है।

पुरे भारत में 16 जनवरी 2021 को कोरोनावायरस का टीका लगाए जाने का अभियान शुरू हुआ था जिसके बाद 13 मार्च तक देश भर में 2 करोड़ 97 लाख 38 हजार 409 स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है ।

Exit mobile version