Last updated on 31/07/2023
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर थोड़ा कम होती हुई नजर आ रही है । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.73 के करीब आए हैं । वहीँ इसी दौरान 3617 मरीज इस महामारी के कारण अपनी जान गवा चुके हैं ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 29 मई शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देहभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 173790 नए मामले दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान, 3617मरीजों की मौत हो चुकी है ।राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में देश भर में 284601 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं और अस्पतालों दे डिस्चार्ज हो चुके हैं ।
वहीँ देश में इस समय कोरोना के कुल मामलों की संख्या 27729247 है । जिसमें से 25178011 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं । पुरे देश में इस समय सक्रिय मरीजों के मामले 2228724 हैं । देश में अब तक COVID 19 महामारी के कारण 322512 लोगों की जान जा चुकी है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 28 मई 2021 तक देश भर में 341119909 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 2080048 कोरोना सैंपल 28 मई को लिए गए हैं ।
Be First to Comment