देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 70421 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 72 दिन बाद यानी 31 मार्च के बाद से यह अब तक के सबसे कम नए मामले हैं। हालांकि इस दौरान मौतों का आंकड़ा अभी भी चार हजार के लगभग आ रहा है। पिछले 1 दिन में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3921 तक पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि इसी अवधि में 119501 मरीजों ने कोरोना को मात देकर हराया है।
अब देश में कोरोनावायरस के लिए मामलों की संख्या 10 लाख से नीचे आ गई है। फिलहाल भारत में कोरोना के सक्रिय 973158 मामले हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2951 0410 को गई है। वही इस महामारी के कारण अब तक 374305 लोगों की जान जा चुकी है।
भारत में जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। उनमें सबसे ऊपर तमिलनाडु है। इसके बाद केरल महाराष्ट्र कर्नाटक और आंध्रप्रदेश है। नए मामलों में 71.88 प्रतिशत इन्ही पांच राज्यों में से आए हैं।
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 1492152 लोगों के नमूने लिए गए हैं। देशभर में अब तक कुल 379624626 कोरोनावायरस सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।