Site icon 4PILLAR.NEWS

Agni Prime Missile: भारत ने रेल लांचर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Agni Prime Missile: भारत ने रेल लांचर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Agni Prime Missile : भारत ने रक्षा क्षेत्र में के महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। DRDO ने बालासोर से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। रेंज 2000 KM है।

रक्षा के क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धि

भारत ने 25 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन ने ओडिसा के बालासोर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से Agni Prime Missile का सफलतापूर्ण परीक्षण किया है।

रेल लांचर से पहली बार Agni Prime Missile का परीक्षण

यह परीक्षण विशेष रूप से इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि यह पहली बार था जब मिसाइल को रेल आधारित मोबाइल लांचर से लॉन्च किया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। इस परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल कर दिया है जो Canisterized Launch System को चलते हुए रेल नेटवर्क से तैनात कर सकते हैं।

Agni Prime Missile रेल लांचर से लॉन्च

यह एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया रेल आधारित मोबाइल लांचर है , जो स्थिर ट्रेन कोच पर फिट किया गया। यह लांचर देश के विशाल रेल नेटवर्क पर बिना किसी पूर्व शर्त के स्वतंत्र रूप से घूम सकता है। जिसमें सैन्य बलों को कम दृश्यता में त्वरित लॉन्च की क्षमता मिलती है। परीक्षण के सभी लक्ष्य पुरे हो गए हैं। मिसाइल ने निर्धारित दुरी तक सफलतापूर्वक उड़ान भरी और सभी पैरामीटर पर खरी उत्तरी।

अग्नि प्राइम मिसाइल क्या है

अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni-p ) भारत की अग्नि सीरीज की नवीनतम कड़ी है। जो पुरानी अग्नि मिसाइलों को रिप्लेस करने के लिए विकसित की गई है। यह एक Intermediate Range Ballistic Missile है। जो न्यूक्लियर या कंवेंशनल वॉर हेड में ले जाने के लिए सक्षम है।

Agni Prime Missile की विशेषताएं
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ब्यान

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने Agni Prime Missile के सफल परीक्षण पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा ,” DRDO , SFC और सशस्त्र बलों को बधाई। यह परीक्षण भारत की डिटरेंस क्षमता को मजबूत बनाता है। ”

यह परीक्षण भारत की स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी की दिशा में एक बड़ा कदम है। जो न केवल अग्नि-प्राइम की क्षमताओं को साबित करता है। बल्कि रेल नेटवर्क को रणनीतिक परिसंपत्ति के रूप में उपयोग करने की संभावनाओं को भी खोलता है।

Exit mobile version