पाकिस्तान की सेना आज शनिवार के दिन जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की। इस गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने पर Pakistan बौखलाया हुआ है। कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने पर पाकिस्तान लगातार भारत को परेशान करने की कोशिश कर रहा है।
पिछले कई दिनों से पाकिस्तान सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए लगातार गोलाबारी कर रहा है। Indian Army भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में गोलाबारी की। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने फायरिंग करते हुए पाकिस्तान की एक चौकी को ध्वस्त कर दिया है।
भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद ही भारतीय सेना ने जवाबी करवाई की है और उसकी एक चौकी को उड़ा दिया है। हालांकि आज सुबह पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान संदीप थापा शहीद हो गया है। ये भी पढ़ें : भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी के 5 आतंकी लॉन्च पैड किए ध्वस्त