Site icon www.4Pillar.news

भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2019 में पाकिस्तान को 89 रनों से रौंदा

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सातवीं बार धूल चटाई। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया। रोहित शर्मा ने बनाए शानदार 140 रन।

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सातवीं बार धूल चटाई। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया। रोहित शर्मा ने बनाए शानदार 140 रन।

कल मैनचेस्टर में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में टीम इंडिया ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए रोमांचकारी मैच में पाकिस्तान को 89 रन के बड़े अंतर से हराया। कप्तान विराट कोहली की टीम ने इस महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम को नौसिखिया साबित कर दिया।

मैच का टॉस पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने जीता था। उन्होंने ने विराट ब्रिगेड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकट खोकर 336 रन का विराट स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 140 रन ,विराट कोहली ने 77 रन और केएल राहुल ने 57 रन बनाए।

पाकिस्तान की टीम में सिर्फ ‘फखर जमा’ और ‘बाबर आजम’ ही संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। दोनों ने 104 रन की साझेदारी निभाई। कुलदीप शर्मा ने ‘फखर जमा’ और ‘बाबर आजम’ को आउट किया। पाकिस्तान टीम 165 रन तक पहुंचते-पहुंचते 6 विकट गवां बैठी और अपनी हार मैच खत्म होने से पहले ही साफ नजर आने लगी।

35 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 166 रन था तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। ‘डकवर्थ लुईस’ नियम के अनुसार पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। इस हिसाब से पाकिस्तान को शेष 30 गेंदों पर 136 रन बनाने का असंभव लक्ष्य मिला। पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकट खोकर 212 रन ही बना पाई और 89 रन से मैच हार गई।

Exit mobile version