ब्रिटेन में किशोरी को मूंगफली युक्त भोजन परोसने वाले भारतीय रेस्टोरेंट पर लगा 3.5 लाख का जुर्माना
नवम्बर 30, 2019 | by pillar
ब्रिटेन में भारतीय रेस्टोरेंट में एक 16 वर्षीय लड़की को भोजन में मूंगफली परोसी गई। जिसके बाद लड़की बीमार पड़ गई। जांच करने के बाद लापरवाही का मामला पाया गया और रेस्टोरेंट मालिक पर 3.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
ब्रिटेन में एक किशोरी को Indian restaurant द्वारा मूंगफली परोसने पर 3767 पाउंड भारतीय मुद्रा के अनुसार 3.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय रेस्टोरेंट ने जिस किशोरी को मूंगफली परोसी थी उसको ड्राईफ्रूट्स से एलर्जी थी।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार,न्यूकैसल के ‘टाइनामाउथ’ में स्थित गुलशन Indian restaurant के कर्मचारियों ने 16 वर्षीय लड़की को खाना परोसा था। कुछ कौर खाना खाने के बाद लड़की की जीभ में सृजन होने लगी। जिसके बाद लड़की को नार्थ ‘टाइनासाइड’ जनरल अस्पताल और उसके बाद ‘नॉर्थम्ब्रिया स्पेशलिस्ट इमरजेंसी अस्पताल में ले जाया गया।जानिए बॉलीवुड अभिनेता अमोल पालेकर का पेंटर से एक्टर बनने तक सफर
स्थानीय प्राधिकरण के खाद्य सुरक्षा दल ने जिस Indian restaurant में लड़की को मूंगफली युक्त भोजन परोसा था निरीक्षण किया। अधिकारियों ने चिकन करी के अवशेष का परीक्षण किया ,जिसमें एक स्तर तक मूंगफली प्रोटीन पाया गया ,जो ड्राईफ्रूट एलर्जी से पीड़ित किसी भी इंसान के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
RELATED POSTS
View all