Site icon 4pillar.news

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टेनिस खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, सानिया मिर्जा और अंकिता रैना भी नहीं कर पाई कोई कमाल

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने अपना सबसे बड़ा दल भेजा था। इस बार टेनिस में भारत को केवल दो ही सेट में हिस्सा लिया। भारत की तरफ से दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी सहयोगी अंकिता रैना ने युगल मुकाबले में हिस्सा लिया था। वहीँ एकल वर्ग में केवल सुमित नागल ने ही चुनौती फेस की।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने अपना सबसे बड़ा दल भेजा था। इस बार टेनिस में भारत को केवल दो ही सेट में हिस्सा लिया। भारत की तरफ से दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी सहयोगी अंकिता रैना ने युगल मुकाबले में हिस्सा लिया था। वहीँ एकल वर्ग में केवल सुमित नागल ने ही चुनौती फेस की।

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से ओलंपिक 2020 मैं बहुत उम्मीदें की जा रही थी। उनसे ओलंपिक मेडल का सपना पूरा करने की उम्मीद थी। हालांकि सानिया मिर्जा और उनकी सहभागी खिलाड़ी अंकिता अपने डबल मैच में के पहले ही मुकाबले में हार गई थी।

पूरे देश की तरफ से उम्मीद की जा रही थी कि सानिया मिर्जा इस बार ओलंपिक मेडल जीतने का सपना पूरा करेगी। सानिया ने अंकिता को अपना साथी चुना था। जो उस समय शानदार फॉर्म में चल रही थी। हालांकि दोनों की जोड़ी ने देश को निराश किया है। वह पहले ही राउंड में बाहर हो गई। इसके अलावा पुरुष एकल वर्ग में सुमित नागल भी कुछ खास करिश्मा नहीं कर पाए। सुमित नागल का दूसरे दौर में मुकाबला दारुल मेदवेदेव से हुआ था और सुमित वर्ल्ड नंबर तीन खिलाड़ी के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाए।

पुरुष टेनिस सिंगल मुकाबला 

सुमित नागल ने जीत की शुरुआत की थी। वह टोक्यो ओलंपिक के पहले दौर के मैच में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4 6-7 6-4 से हराया था। हालांकि इसके बाद विश्व रैंकिंग में 160वे नंबर के खिलाड़ी नागल को दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव के खिलाफ 2-6,1-6 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

महिला डबल्स वर्ग

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी साथी अंकित रैना की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक्स के पहले ही दौर में बाहर हो गई। महिला युगल वर्ग के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हारकर बाहर हो गई। सानिया और अंकिता ने पहला 6-0,6-0 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे सेट में वह है कामयाब नहीं हुई। भारतीय जोड़ी करीब डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में 6-0 ,6-7,8-10 से हारकर स्पर्धा से बाह्रर हो गई।

Exit mobile version