Site icon www.4Pillar.news

CWG 2022 : भारतीय भारोत्तलक गुरदीप सिंह ने पुरुषों के 109 kg वर्ग में कुल 390 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता

Common Wealth Games 2022 : भारोत्तलक गुरदीप सिंह ने पुरुषों के 109 kg वर्ग में कुल 390 किलोग्राम भार उठाकर भारत को वेट लिफ्टिंग में दसवां पदक दिलाया है। 26 वर्षीय गुरदीप ने स्नैच में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलोग्राम सहित कुल 390 किलो वजन उठाया है।

Common Wealth Games 2022 : भारोत्तलक गुरदीप सिंह ने पुरुषों के 109 kg वर्ग में कुल 390 किलोग्राम भार उठाकर भारत को वेट लिफ्टिंग में दसवां पदक दिलाया है। 26 वर्षीय गुरदीप ने स्नैच में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलोग्राम सहित कुल 390 किलो वजन उठाया है।

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय वेट लिफ्टर्स का दबदबा जारी है। भारतीय भारोत्तलक गुरदीप सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 390 किलोग्राम वजन उठाकर देश को दसवां मेडल दिलाया है। उन्होंने स्नैक में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलो सहित कुल 390 किलोग्राम भार उठाकर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।

वहीँ, पाकिस्तान के नूह दस्तगीर भट ( Nooh Dastagir Butt ) ने कुल 405 किलोग्राम वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों में नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के डेविस एंड्र्यू ने कुल 394 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता है।

भारत के एथलीट गुरदीप (Gurdeep Singh ) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिंह दूसरे प्रयास में 167 किलो वजन उठा पाए लेकिन तीसरे प्रयास में 173 किलो वजन नहीं उठा पाए। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 207 किलो के साथ शुरुआत की थी। लेकिन उनका 215 किलोग्राम का दूसरा प्रयास असफल रहा। वह तीसरी कोशिश में 223 किलोग्राम वेट उठाने में सफल रहे और ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।

भारत को वेट लिफ्टिंग में तीन गोल्ड मेडल , तीन सिल्वर मेडल और चार ब्रॉन्ज़ मेडल जीते हैं। इस तरह राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय भारोत्तलकों ने कुल दस पदक जीते हैं।

Exit mobile version