वर्ष 2016 में फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ,मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी के साथ इंडियन एयरफोर्स के फाइट स्क्वाडर्न में चुने जाने वाली पहली महिला थी।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट तनिक शर्मा ने इंडियन एयरफोर्स के दल की अगुवाई की जिसमें 96 एयरमैन और 4 ऑफिसर थे। फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ गणतंत्र दिवस 2021 फ्लाई पास्ट परेड में भाग लेने वाली देश की पहली महिला बन गई है।
बता दें कि भावना कंठ फाइटर जेट पर कॉम्बैट मिशन के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला है। भावना ने वर्ष 2017 में एयर फोर्स फाइटर स्क्वाडर्न को जॉइन किया था। उन्होंने अपनी पहली अकेली उड़ान Mig-21 बायसन में मार्च 2018 में भरी थी। वह इस समय वेस्टर्न सेक्टर के फाइटर बेस में तैनात हैं।
2016 में फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी के साथ भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम के लिए चुने जाने वाली पहली तीन महिला थी।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट तनिक शर्मा ने इंडियन एयर फोर्स के दल की अगुवाई की जिसमें 96 एयरमैन और चार ऑफिसर थे। जिसमें 12 बाय 8 के फॉर्मेशन में एयर वारियर थे। वायु सेना की झांकी की टीम इस बार थीम ‘इंडियन एयर फोर्स टच द स्काई विद ग्लोरी’ थी। इसमें हल्के लड़ाकू विमान और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर सुखोई 30 एयरक्राफ्ट और रोहिणी के मॉडल थे।