Site icon www.4Pillar.news

श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो पुलिसकर्मियों की मौत, 12 घायल

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जम्मू कश्मीर पुलिस की बस पर सोमवार शाम को हुए आतंकवादी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। इस वारदात में 12 पुलिस के जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जम्मू कश्मीर पुलिस की बस पर सोमवार शाम को हुए आतंकवादी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। इस वारदात में 12 पुलिस के जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में जेवान  के पास एक पुलिस वाहन पर आतंकियों ने फायरिंग की। इस हमले में 14 जवान घायल हुए। सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वारदात में 2 पुलिस जवानों की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस जोन के अनुसार इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।

पुलिसकर्मियों के पास नहीं थे हथियार

जम्मू कश्मीर में आमतौर पर पुलिस बल को लॉ एंड ऑर्डर के लिए तैनात किया जाता है। इन जवानों को सिर्फ लाठी और ढाल दी जाती है। वही, एक सशस्त्र पुलिसकर्मी उनकी गाड़ी में सवार रहता है। रिपोर्ट के अनुसार जब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी करके जेवन स्थित पुलिस हेड क्वार्टर लौट रहे थे उसी समय घात लगाकर बाइक सवार आतंकवादियों ने बस को तीनों तरफ से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों कर्मियों के पास हथियार न होने से वह आतंकियों  का मुकाबला नहीं कर पाए। साथ ही उनके पास बुलेट प्रूफ नहीं थी। इसलिए हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को बचने का मौका नहीं मिल पाया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगी रिपोर्ट

इस आतंकवादी घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांगी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में हुए हमले की जानकारी मांगी है। उन्होंने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

Exit mobile version