Site icon www.4Pillar.news

INDvBAN: टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकट पर 314 रन बनाए

बांग्लादेश ऐसी टीम है जिससे इस वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सभी ने की थी। लेकिन जिस तरह से यह टीम खेल रही है उसने सबको हैरान कर दिया है। भारतीय टीम इस मैच में जीती तो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।

बांग्लादेश ऐसी टीम है जिससे इस वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सभी ने की थी। लेकिन जिस तरह से यह टीम खेल रही है उसने सबको हैरान कर दिया है। भारतीय टीम इस मैच में जीती तो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।

हिटमैन रोहित शर्मा के वर्ल्‍ड कप 2019 में चौथे शतक (104 रन) और केएल राहुल (77) के साथ पहले विकट के लिए उनकी 180 रन की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 50 ओवर में 9 विकट खोकर 314 रन बनाने में सफल रही।

एजबेस्‍टन मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस में बाज़ी मारी और पहले बल्लेबाजी चुनी। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और बांग्लादेश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। 23.1 ओवर में ही भारत का स्कोर 150 रन तक पहुंच चुका था।

ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 350 से अधिक का स्कोर बना लेगी लेकिन 200 रन के स्कोर के पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकट लेने के बाद बांग्लादेश ने भारतीय टीम के कदमों पर कुछ तक ब्रेक लगाने में सफलता हासिल कर ली। भारत ने बांग्लादेश के सामने 315 रन का लक्ष्य रखा है।

Exit mobile version