IPL 2026 Mini Auction: सबसे महंगे बिके ये खिलाड़ी, जानें कौन रहे अनसोल्ड

IPL 2026 Mini Auction Overview: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी यूनाइटेड अरब अमीरात के आबू धाबी में 16 दिसंबर 2025 को हुई। आईपीएल नीलामी में 77 खिलाड़ी बिके और कुल 215 करोड़ खर्च हुए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा पर्स ढीला किया।

आईपीएल नीलामी 2026 में किस टीम ने सबसे ज्यादा खर्च किया

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के लिए शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा खर्च किया। KKR ने Kameron Green को 25.20 करोड़ में खरीदा। कोलकाता ने Sarthak Ranjan को बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा। वहीं, मथीशा पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाडियों पर 43 करोड़ से भी अधिक खर्च किए। CSK ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर 28.4 करोड़ खर्च किए। अन्य टीमों ने संतुलित खरीदारी की।

IPL 2026 Mini Auction में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 खिलाडी

IPL 2026 नीलामी  के लिए कुल 77 खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई गई। इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों का विवरण इस प्रकार है :

  1. कैमरन ग्रीन (ऑलराउंडर, ऑस्ट्रेलिया) : 25.20 करोड़ में  KKR ने खरीदा।
  2. मथीशा पथिराना (गेंदबाज, श्रीलंका): 18 करोड़ में  KKR ने खरीदा।
  3. कार्तिक शर्मा (अनकैप्ड, भारत):  14.20 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने खरीदा।
  4. प्रशांत वीर (अनकैप्ड, भारत) : 14.20 करोड़ रुपए में CSK ने खरीदा।
  5. लियाम लिविंगस्टोन (ऑलराउंडर, इंग्लैंड) : 13 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खरीदा।
  6. जोश इंग्लिस (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया) : 8.60 करोड़ रुपए में LSG ने खरीदा।
  7. औकिब दार (भारत) : 8.40 करोड़ में  DC ने
  8. रवि बिश्नोई (गेंदबाज, भारत): 7.20 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने खरीदा।
  9. जेसन होल्डर (ऑलराउंडर, वेस्टइंडीज)  को 7 करोड़ रुपए में गुजरात जॉइंट्स (GT) ने खरीदा।
  10. वेंकटेश अय्यर (ऑलराउंडर, भारत) को 7 करोड़ रुपए में RCB ने खरीदा।

आईपीएल मिनी नीलामी में नहीं बिके ये खिलाड़ी

  • डेवोन कॉनवे (बेस प्राइस 2 करोड़)
  • गस एटकिन्सन (2 करोड़)
  • जेक फ्रेजर-मैकगर्क (2 करोड़)
  • डेरिल मिशेल
  • माइकल ब्रेसवेल
  • उमेश यादव
  • दीपक हुड्डा
  • स्टीव स्मिथ, वानिंदु हसरंगा, डेविड मिलर, जॉनी बेयरस्टो जैसे नाम भी कम बोली या अनसोल्ड रहे।

आईपीएल नीलामी 2026 में प्रमुख खरीदार टीमें

  • KKR: कैमरन ग्रीन, मथीशा पथिराना (बड़ी बोली)
  • CSK: कार्तिक शर्मा, प्रशांत वीर (अनकैप्ड सितारे)
  • SRH: लियाम लिविंगस्टोन
  • LSG: जोश इंग्लिस
  • DC: औकिब दार, पथुम निसंका, काइल जेमीसन
  • RR: रवि बिश्नोई
  • GT: जेसन होल्डर
  • RCB: वेंकटेश अय्यर
IPL 2026: सीएसके ने नीलामी में युवा खिलाडियों पर खेला दांव

अबू धाबी में हुई आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को रिकॉर्ड 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा।

वीर ने यूपीटी20 लीग में 155 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाकर आठ विकेट लिए, जबकि शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों की खरीद से संकेत मिलता है कि सीएसके अब अनुभवी खिलाड़ियों से हटकर युवा प्रतिभाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। जिनका नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं और एमएस धोनी उन्हें मार्गदर्शन देंगे।

IPL 2026 Mini Auction की पूर्ण जानकारी

यह मिनी नीलामी थी (IPL 2026 Mini Auction), इसलिए सीमित स्लॉट्स और रिटेन खिलाड़ियों के साथ टीमें मजबूत हुईं। पूरी टीम स्क्वॉड और डिटेल्स के लिए आधिकारिक IPL वेबसाइट पर देखें।

अंग्रेजी में पढ़ें : The IPL 2026 Mini Auction is poised to be a pivotal event in the cricketing calendar, attracting significant attention from teams and fans alike. As franchises strategize to enhance their rosters, this auction will undoubtedly influence the competitive landscape of the tournament. Stakeholders are eager to see how player movements will shape the dynamics of the upcoming season. The anticipation surrounding the IPL 2026 Mini Auction reflects the growing excitement for cricket in the region.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top