
Iran News ईरान की आमिर यूनिवर्सिटी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्रा ने ड्रेस कोड के खिलाफ अपने कपड़े उतार दिए और पेंटी ब्रा में कैंपस के चक्कर लगाए।
Iran News and video
Iran में महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम हैं। वहां महिलाओं को घर से बाहर निकलने से पहले हिजाब पहनना अनिवार्य है। सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को मुंह ढांपकर चलना पड़ता है। इतना ही नहीं महिलाओं के बाल भी दिखाई नहीं देने चाहिए। इसी बीच ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने ड्रेस कोड को लेकर बगावत की। लड़की ने ड्रेस कोड के खिलाफ प्रदर्शन करते समय अपने पुरे कपड़े उतार दिए और अधोवस्त्रों में परिसर और गलियों में चक्कर लगाए। छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लड़की ने कपड़े उतारकर किया प्रदर्शन
दरअसल, ईरान में हिजाब को लेकर पिछले कई वर्षों से महिलाएं विरोध करती आ रही हैं। महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियमों के खिलाफ महिलाएं कई बार विरोध कर चुकी हैं। इसी बीच ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने अपने कड़पे उतारकर विरोध प्रदर्शन किया। एक्स प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की पेंटी ब्रा में इधर उधर घूमती हुई नजर आ रही है।
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता के अनुसार लड़की मानसिक बीमार है
दूसरी तरह यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता के अनुसार, अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन करने वाली छात्रा मानसिक तौर पर बीमार है। जबकि कुछ सोशल मीडिया यूजर लड़की के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने ईरानी कानून की आलोचना करते हुए छात्रा की प्रशंसा की है।
ईरान की छात्रा की खूब हो रही है प्रशंसा
मसीह अलीनेहजाद नामक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ,” ईरान में अनुचित हिजाब को लेकर विश्वविधालय की नैतिकता पुलिस द्वारा परेशान की गई लड़की पीछे नहीं हटी। उसने अपने शरीर को ही विरोध प्रदर्शन में बदल दिया, आपने अंडरवियर तक को उतर दिया और परिसर में मार्च कर शासन को चुनौती दी। उनका कृत्य ईरानी महिलाओं की आजादी की सशक्त याद दिलाता है। ” मोसस कमेंट्री नाम के एक्स अकाउंट पर लिखा गया कि लड़की को गिरफ्तार करके जान से मार दिया गया है।
Iran की छात्रा का अनोखा विरोध प्रदर्शन
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की ईरान के तेहरान साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट है। कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन करने वाली लड़की का नाम अहु दरयाई बताया जा रहा है। दावा ये भी किया जा रहा है कि लड़की को गिरफ्तार कर मनोरोग स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। हालांकि, विरोध करने वाली छात्रा के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें, हमास चीफ Ismail Haniyeh की हत्या, इजरायल ने ईरान में घुसकर मारा
इससे पहले भी हिजाब के खिलाफ विरोध करने वाली ईरानी कूर्द महिला की पुलिस हिरासत में मौत ही गई थी। जिसके बाद ईरानी महिलाओं ने मुंह से पर्दा हटाकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया था।