Irfan Khan की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए बेटे बाबिल

Irfan Khan: बॉलीवुड के टैलंटेड अभिनेताओं में से एक इरफान खान का पांच साल पहले निधन हो गया थी। उन्होने कैंसर से जूझते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं आज उनकी 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर उनके बड़े बेटे और एक्टर बाबिल खान ने उन्हें याद किया है।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irfan Khan) भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे हो, लेकिन उनकी बेहतरीन अदाकारी के वजह से लोगआज भी उन्हें काफी याद करते है। बता दे की 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का निधन हो गया था। उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की खतरनाक बीमारी थी, जिससे उनकी जान चली गई। वहीं आज इरफान को इस दुनिया से गए पांच साल हो गए और और उनकी 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर उनके बेटे बाबिल खान उन्हें याद कर काफी भावुक हो गए।

Irfan Khan की पुण्यतिथि पर बाबिल का पोस्ट

बता दे कि बाबिल अपने पिता इरफान खान के बेहद करीब थे और पापा के निधन से उन्हें काफी बड़ा झटका लगा था। बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बाबा के याद करते हुए पोस्ट साझा करते रहते है। वहीं आज उनकी पुण्यतिथि पर भी बाबिल ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

दरअसल हाल ही में उन्होंने अपने बचपन क एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में छोटे से बाबिल अपने बाबा के साथ नजर आ रह है। इस दौरान दोनों को आँखों पर काला चश्मा लगाए कैमरे के लिए पोज देते देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते एक्टर ने अपने पिता के लिए एक बेहद खास नोट भी लिखा है।

मैं आपको बहुत कसकर गले लगा लूंगा… बाबिल

बाबिल ने लिखा, “आपके साथ,आपके बिना, जिंदगी चलती रहती है। मेरे साथ,मेरे बिना, जल्द ही मैं भी आपके पास आऊंगा। आपके साथ,आपके बिना नहीं। फिर हम एकसाथ दौड़ेंगे और उड़ेंगे। झरनों से पानी पिएंगे, नीला नहीं बल्कि गुलाबी। मैं आपको बहुत कसकर गले लगा लूंगा और रोऊँगा। फिर हम हँसेंगे, जैसे हम पहले हँसते थे। मुझे आपकी बहुत याद आती है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *