4pillar.news

Mohammed Siraj: क्या आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle को डेट कर रहे मोहम्मद सिराज, क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर कर बताया सच 

Mohammed Siraj और Zanai Bhosle के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं अब सिराज ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनई भोसले (Zanai Bhosle) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस संग शेयर करती रहती है। कुछ दिनों पहले ही जनई ने अपना 23वां बर्थडे मनाया था। इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक के कंई दिग्गज सितारे शामिल हुए थे। वहीं इस पार्टी से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे देख लोग मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जनई के डेटिंग के कयास लगा रह है।

Mohammed Siraj और Zanai Bhosle ने डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

दरअसल सिराज और जनई भोसले की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें दोनों को साथ में हँसते हुए देखा जा सकता है। बस यही सब देख सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे है कि दोनों रिलेशनशिप में है। वहीं अब इन दोनों सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया, जिसे देख खा जा सकता है कि दोनों डेट नही रहे है।

एक दूसरे को भाई-बहन मानते है सिराज और जनई

दरअसल जनई भोसले ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वही तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने सिराज को भाई कहकर पुकारा है। दरअसल उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्यारा भाई।’ वहीं सिराज ने भी इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए उन्हें अपनी बहन बताया है। मोहम्मद सिराज ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी बहन के जैसी कोई बहन नहीं, बिना इसके मुझे कहीं भी रहना नहीं, जैसे है चाँद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।’

Mohammed Siraj: क्या आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle को डेट कर रहे मोहम्मद सिराज, क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर कर बताया सच

यह भी पढ़े: जब ‘स्वर कोकिला’ को जहर देकर की गई थी मारने की कोशिश, मौत को मात देकर वापिस लौटी थी लता दीदी 

Exit mobile version