आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट पर लगी रोक को करीब एक घंटे के बाद हटाया गया। लेकिन चेतावनी भी दी गई है कि अगर अकाउंट के खिलाफ फिर से कोई नोटिस आया तो अकाउंट को फिर से बंद किया जा सकता है या निलंबित भी किया जा सकता है।
नए आईटी नियमो को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच तकरार जारी है। जिसके चलते ट्विटर ने शुक्रवार को अमेरिकी कॉपीराइट कानून (डीएमसीए) के कथित उल्लंघन को लेकर आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को करीब एक घंटे तक बंद कर दिया था।
ऐसा क्यों किया गया इसकी असली वजह अब सामने आई है। दरअसल आईटी मिनिस्टर ने साल 2017 की एक पोस्ट में 1971 के युद्ध की वर्षगांठ के मौके पर भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो डाला था। वीडियो के बैकग्राउंड में ए. आर। रहमान का गाना “माँ तुझे सलाम” चल रहा था। ये गाना सोनी म्यूजिक का है और इसका कॉपीराइट भी उन्ही के पास है और इस ट्वीट को कथित रूप से कॉपीराइट नियमों का उलंघन माना गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर को सोनी म्यूजिक की तरफ से DMCA नोटिस भेजा गया था और ट्विटर की नजर में इस पोस्ट को कॉपीराइट नियमो का उलंघन माना गया। इस कारण से आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकॉउंट एक घंटे के लिए बंद गया था और उस पोस्ट को भी हटा दिया गया था।
ट्विटर पर निशाना साधते हुए आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने अन्य सोशल मिडिया ऐप कू पर लिखा ” निरंकुश और मनमानी करवाइयो को लेकर” उन्होंने जो टिप्पणियां की उसमे माइक्रोब्लॉगिंग साइट की झल्लाहट साफ दिखाई दे रही है ।
गौरतलब है कि सरकार ने नए आईटी नियमो का पालन न करने को लेकर ट्विटर को फटकार लगाई और नए आईटी नियमो का पालन न करने के कारण ट्विटर ने भारत में अपनी मध्यस्थ की स्थिति भी खो दी और किसी भी गैरक़ानूनी पोस्ट के उपयोगकर्ता के लिए वह खुद जवाबदेह होगी।