Site icon 4pillar.news

पटना एयरपोर्ट पर आपस में भिड़े रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा समर्थक

बिहार के पटना साहिब से बीजेपी के अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटे जाने के बाद उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को दिया गया।

बिहार के पटना साहिब से बीजेपी के अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटे जाने के बाद उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को दिया गया।

पटना साहिब से बीजेपी के टिकट के प्रबल दावेदार आरके सिन्हा इससे नाराज चल रहे हैं। जिसके चलते बीजेपी के दो बड़े नेताओं के समर्थक आज पटना एयरपोर्ट पर आपस में भिड़ गए। आके सिन्हा के समर्थकों ने ‘रवि शंका प्रसाद गो बैक’ के नारे लगाए और एयरपोर्ट के बाहर जमकर बवाल काटा।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा यूनियन मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट दिए जाने के बाद आज पहली बार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पटना साहिब में प्रसाद के पहली बार पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। दूसरी तरफ इसी क्षेत्र से बीजेपी के आरके सिन्हा के समर्थकों ने एयरपोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया और रवि शंकर प्रसाद गो बैक के नारे लगाए।

पटना एयरपोर्ट के बाहर रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थक आपस में भीड़ गए। दोनों के समर्थकों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

आपको बता दें ,पटना साहिब के मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में तो पहले ही कन्फर्म हो चूका था कि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। उनके बाद रविशंकर प्रसाद साथ-साथ आरके सिन्हा को भी इस सीट से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

Exit mobile version