Site icon 4PILLAR.NEWS

Parineeti Chopra और Raghav Chadha के घर पधारे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज,कपल ने फैमिली संग लिया आशीर्वाद 

Parineeti Raghav Chadha के घर पहुंचे अविमुक्तेश्वरानंद

Parineeti Chopra and Raghav Chadha

Parineeti Chopra and Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा के दिल्ली वाले घर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज पहुंचे। इस दौरान कपल ने अपने पुरे परिवार के साथ महराज जी का आशीर्वाद लिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बीते साल ‘आप’ नेता राघव चड्डा से शादी रचाई थी। इस कपल की शादी को एक साल हो गया है और दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूजे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते है। वहीं हाल ही राघव और परिणीति घरस्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज पधारे। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Parineeti-Raghav ने लिया Swami Avimukteshwaranand Saraswati Maharaj का आशीर्वाद

दरअसल कुछ समय पहले ही राघव ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो कि शुरुवात में राघव और परीणीति को फूल बिछाकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। वहीं इसके बाद दोनों अपने पुरे परिवार के साथ महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे है।

Parineeti Chopra, Raghav Chadha ने व्यक्त किया आभार

इस वीडियो को शेयर करते हुए राघव ने लिखा, ‘अहोभाग्य हमारे… मेरे घर साक्षात् प्रभु है पधारे। आज मैं और परिणीति भाव विह्वल है, आज हमारे भाग्य के द्वार खुल गए, हम सभी धन्य हो गए। धर्म के ज्ञाता, सनातन संस्कृति के सर्वोच्च प्रतिनिधि जोशीमठ के परमपूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का शुभ आगमन आज हमारे निवास  स्थान पर हुआ। उनके चरण कमलों की धुल से मेरे घर का हर एक कोना पवित्र हो गया। हमारे परिवार ने जगद्गुरु शंकराचार्य जी के सानिध्य में बैठकर उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया। मैं अत्यंत विनम्रतापूर्वक परमपिता परमेश्वर का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनकी कृपा से मेरे परिवार के जीवन में ये अनमोल क्षण आया।

यह भी देखें : राघव चड्डा के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची परिणीति चोपड़ा, लिया गणपति बप्प्पा का आशीर्वाद 

Exit mobile version