Janhvi Kapoor ने अपने फैंस को विषु और पुथांडु की शुभकामनाएँ दी है। बता दे कि इस खास अवसर पर अभिनेत्री ने मलयाली और तमिल भाषा में बोलकर उन्हें विश किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसके अलावा वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इसी कड़ी में आज भी जान्हवी ने अपनी कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा की है।
Janhvi Kapoor ने विश किया विषु-पुथांडु
दरअसल आज विषु (मलयाली नव वर्ष) और पुथांडु (तमिल नव वर्ष) मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर जान्हवी कपूर ने अपने साउथ इंडियन फैंस को शुभकामनाएँ दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ प्यारी सी तस्वीरें और वीडियो साझा की है। पहली तस्वीर में वे वाइट साड़ी पहने और बालों में गजरा लगाए बेहद खबसूरत लग रही है। इसके साथी ही उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं एक अन्य तस्वीर में भी उन्हें लहँगा-चोली पहने साउथ इंडियन लुक में देखा जा सकता है।
तमिल और मलयाली भाषा में बोलते दिखी जान्हवी कपूर
तस्वीरों के साथ जान्हवी कपूर ने दो वीडियो भी साझा की है। इन वीडियो में वे तमिल और मलयाली भाषा में बोलते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएँ दे रही है।
इस प्यारे से पोस्ट को शेयर करते हुए जान्हवी ने एक बेहद खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “हैप्पी विषु और हैप्पी पुथांडु। मेरी तमिल और मलयाली परिवार मुझे आशा है कि आपका आने वाला साल प्यार, समृद्धि और खुशी से भरा होगा। आप लोगों ने मुझे हमेशा बहुत प्यार और प्रोत्साहन दिया है। आप लोगों ने मुझे एहसास कराया कि जैसे मैं आप सभी का हिस्सा हूँ और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
जान्हवी ने अपने ट्यूटर्स को कहा धन्यवाद
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “अगर मैं आपकी प्यारी सी भाषा में बोलने की कोशिश नहीं करुँगी तो मैं इस प्रिवेलेज के योग्य महसूस नहीं करुँगी, तो यह मेरा प्रयास है। कृपया मेरी गलतियों के लिए मुझे माफ कर दीजिए, मैं अभी भी सीख रही हूँ और जल्द ही सीख जाऊँगी। मेरे मलयालम और तमिल ट्यूटर्स को भी विशेष धन्यवाद।” जान्हवी ने इस पोस्ट को रोशन मैथ्यू, मैथ्यूकुट्टी ज़ेवियर और मानुष नंदन को टैग किया है। लगता है ये सभी जान्हवी को ये भाषा सीखने में मदद कर रहे है।
प्रातिक्रिया दे