Site icon 4PILLAR.NEWS

जैस्मिन भसीन ने दिखाई अपनी Christmas Celebration की झलक, दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते दिखी एक्ट्रेस 

Christmas Celebration

Christmas Celebration: जैस्मिन भसीन ने हाल ही में अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाया। वहीं अब एक्ट्रेस ने…

जैस्मिन भसीन ने दिखाई अपनी क्रिसमस की झलक

मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस एक साथ शेयर करती रहती है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट (Christmas Celebration) किया, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई है।

जैस्मिन भसीन का Christmas Celebration

जैस्मिन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। दरअसल ये फोटोज उनके Christmas Celebration के दौरान की है। इस दौरान एक्ट्रेस रेड कलर की शार्ट ड्रेस पहने बेहद प्यारी लग रही है। पहली तस्वीर में वे क्रिसमस ट्री के सामने खड़े होकर पोज देते नजर आ रही। है दूसरी तस्वीर में जैस्मिन के बॉयफ्रेंड व एक्टर अली गोनी भी उनके साथ नजर आ रहे है।

(Jasmin Bhasin recently shared several stunning pictures on her Instagram account, showcasing her Christmas Celebration. In these photos, the actress looks delightful in a red short dress. In the first image, she poses in front of a Christmas tree, radiating festive cheer. The second picture features her boyfriend and actor Ali Goni joining her in the celebrations, highlighting the joy of the occasion.)

इसके अलावा भी अरसलान गोनी, सुजैन खान, आदित्य सील, अनुष्का रंजन और पवित्रा गाँधी सहित कंई अन्य सेलेब्स को उनके साथ ये त्यौहार सेलिब्रेट (Christmas Celebration) करते देखा जा सकता है। फोटोज में ये सभी दोस्त साथ में पोज देते नजर आ रहे है। वहीं एक तस्वीर में अली और जैस्मिन साथ में काफी क्यूट लग रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैस्मिन ने लिखा, “साल का सबसे पसंदीदा समय।”

टीवी से लेकर फिल्मों तक से जैस्मिन ने बनाई पहचान

Christmas Celebration: बात करें जैस्मिन भसीन की प्रोफेशनल लाइफ कि तो इन्होने साल 2011 में तमिल फिल्म वानम से अपने करियर की शरूवात की थी। वहीं इसके बाद इन्होने टशन-ए-इश्क, दिल से दिल तक और दिल तो हैप्पी है जी सहित कई टीवी सीरियल्स में काम किया। इसके अलावा ये कई रियलिटी शो जैसे बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा ले चुकी है। टीवी के अलावा जैस्मिन म्यूजिक वीडियो और पंजाबी फिल्मों में भी काम करती है।

Exit mobile version