4pillar.news

Jasmin Bhasin ने अली गोनी की बहन इल्हाम को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात  

सितम्बर 8, 2024 | by pillar

Jasmin Bhasin shared a special post on the birthday of her future sister-in-law Ilham Goni.

Jasmin Bhasin ने अपनी होने वाली नन्द अर्थात अली गोनी की बहन के बर्थडे पर कुछ कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें  विश किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस…

टीवी की मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) बीते कंई सालों से एक्टर अली गोनी (Aly Goni) को डेट कर रही है। दोनों  अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते है, वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी ये कपल एक दूसरे पर खूब प्यार बरसाते रहता है। बता दे कि जैस्मिन अली की फैमिली के काफी करीब है और वे अक्सर उनके साथ वेकेशन पर भी जाती रहती है। वहीं आज Aly की बहन इल्हाम गोनी के बर्थडे पर भी एक्ट्रेस ने एक  खूबसूरत पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है।

Jasmin Bhasin ने नन्द के लिए शेयर किया ये खास पोस्ट

दरअसल हाल ही में जैस्मिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी होने वाली नन्द (Sister-in-law) इल्हाम गोनी संग खूबसूरत पोज देते नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैस्मिन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी दोस्त, मेरी सोल सिस्टर और मेरी विश्वाश पात्र। मुझे पता है कि तू है तो मैं ठीक हो जाउंगी। शब्दों से यह वर्णन नहीं किया जा सकता कि मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूँ और मैं आपका लिए कितना अच्छा चाहती हूँ। मैं हमेशा प्रार्थना करती हूँ कि भगवान आपका अच्छा स्वास्थ्य दे और आपकी सभी इच्छाएं और सपने पुरे हों। आई लव यू।”

अली गोनी ने किया ये कमेंट

जैस्मिन के इस पोस्ट पर अली गोनी ने भी कमेंट किया है। उन्होंने हार्ट इमोजी ड्राप करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं इल्हाम गोनी ने भी एक प्यारा सा कमेंट करते हुए अपनी होने वाली भाभी जैस्मिन को थैंक्यू कहा है। इल्हाम ने लिखा, ‘आई लव यू जैस, मैं तुम्हे अपने जीवन में पाकर धन्य महसूस कर रही हूँ।’

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version