Jay Bhanushali and Mahhi Vij: टीवी के लोकप्रिय कपल जय भनवशाली और माही विज ने शादी के 14 साल बाद अलग होने की घोषणा कर दी है। कपल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक जॉइंट स्टेटमेंट साझा कर दी है।
Jay Bhanushali and Mahhi Vij हुए अलग
टेलीविज़न के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों ने एक आधिकारिक बयान साझा कर इस बारे में जानकारी दी है। यह खबर उनके फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली है। क्योंकि लंबे समय तक उन्हें टीवी सबसे प्यारी और मजबूत जोड़ियों में गिना जाता था।
Jay Bhanushali and Mahhi Vij का जॉइंट स्टेटमेंट
जय भानुशाली और माही विज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा ,”आज हम जिंदगी नाम के सफर पर अलग-अलग राहें चुन रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे का साथ हमेशा रहेगा। यह फैसला हमने काफी सोच-समझकर, शांति और ग्रोथ के लिए लिया है। इस कहानी में कोई विलेन नहीं है और कोई नेगेटिविटी नहीं जुड़ी। हम ड्रामा की बजाय शांति चुनते हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, सपोर्ट करते हैं और हमेशा की तरह दोस्त बने रहेंगे। बच्चों के लिए हम बेस्ट पैरेंट्स बने रहेंगे। कृपया कोई निष्कर्ष निकालने से पहले समझें और हमें आपका प्यार, सम्मान और दया दें। ”
दोनों ने साफ किया कि अलगाव के बावजूद वे अपने तीन बच्चों – बेटी तारा (2019 में जन्मी), और गोद लिए हुए बच्चे राजवीर व खुशी की को-पैरेंटिंग करते रहेंगे।
Jay Bhanushali and Mahhi Vij की शादी और तलाक
Jay Bhanushali and Mahhi Vij married in 2011 after a long courtship and gained popularity by winning Nach Baliye 5. In July 2025, divorce rumors began circulating, with reports claiming they signed divorce papers and were living apart. Mahhi expressed anger over the speculation, questioning why she should disclose personal matters. Both deleted photos of each other on social media, fueling further speculation. Eventually, they confirmed the rumors, putting an end to the speculation.
जय भानुशाली और माही विज की शादी 2011 में हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक डेट किया और ‘नच बलिए 5′ जीतकर फैंस का दिल जीता था। 2025 में जुलाई से तलाक की अफवाहें उड़नी शुरू हुईं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने जुलाई-अगस्त 2025 में तलाक के पेपर्स साइन कर लिए थे और अलग रह रहे थे।
माही विज ने उन अफवाहों पर गुस्सा जताया था और कहा था, “अगर ऐसा है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे?” सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे की फोटोज डिलीट कर दी थीं, जिससे कयास और बढ़ गए थे। अब आखिरकार दोनों ने खुद इसकी पुष्टि कर अफवाहों पर विराम लगा दिया।
Jay Bhanushali and Mahhi Vij का वर्क फ्रंट
- जय भानुशाली इन दिनों ‘हम रहें न हम’ शो में नजर आ रहे हैं।
- माही विज ‘सहर होने को है’ सीरियल से टीवी पर वापसी कर चुकी हैं।
Jay Bhanushali and Mahhi Vij का यह अलगाव आपसी सहमति से हुआ है और दोनों ने नेगेटिविटी से दूर रहने की अपील की है। फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उम्मीद है कि दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश रहेंगे।
- ये भी पढ़ें : Nushrat Bharucha के Mahakal Darshan पर मचा बवाल, मौलाना ने जारी किया फतवा
- Khushi Mukherjee ने Suryakumar Yadav को लेकर किया सनसनीखेज दावा
- Toxic: Huma Qureshi की टॉक्सिक फिल्म कब रिलीज होगी
- Thalapathy Vijay ने अभिनय से लिया संन्यास, अब करेंगे ये काम
- AP Dhillon ने Tara Sutaria को लाइव कॉन्सर्ट में किया Kiss, खड़े देखते रह गए बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया
- विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने चुपके से कर ली सगाई, शादी की डेट आई सामने





