Site icon 4PILLAR.NEWS

जया बच्चन को पैपराजी पर फिर आया गुस्सा, घर से बाहर आकर अंग्रेजी में कह दी ये बात, देखिए वीडियो 

Angry Jaya: जया बच्चन को पैपराजी पर फिर आया गुस्सा

Angry Jaya:जया बच्चन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें उनको दीवाली के दिन भी पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जा सकता है।

Angry Jaya: जया बच्चन को पैपराजी पर फिर आया गुस्सा

जया बच्चन अक्सर पैपराजी से काफी परेशान नजर आती है। सोशल मीडिया पर उनके कंई वीडियो वायरल होते रहते है जिसमें उनको पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जाता है। बीते दिनों भी जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे एयरपोर्ट पर पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रही थी।

इस दौरान उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा भी उनके साथ थी। नव्या इस दौरान अपनी नानी को शांत कराने की पूरी कोशिश कर रही थी। अब एक बार फिर जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने घर के बाहर आकर पैपराजी को खदेड़ते हुए नजर आ रही है।

दीवाली पर जया बच्चन को आया गुस्सा

जया बच्चन का ये वीडियो दीवाली के दिन का है। वीडियो देखकर पता चलता है कि पैपराजी दीवाली पूजा के मौके पर बच्चन परिवार की तस्वीरें लेने के लिए आए थे, लेकिन जया बच्चन को ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि जया घर के बाहर आकर पैपराजी पर काफी गुस्सा करती है और उन्हें Intruders यानि घुसपैठिए तक कह देती है। वीडियो में अभिनेत्री को कहते हुए सुना जा सकता है- ‘कैसे बात कर रहे हो आप Intruders.’

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

जया बच्चन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया तो कुछ ने नहीं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अपने घर में भी ये ऐसे ही रूड रहती है क्या।’ दूसरे ने लिखा, ‘फेस्टिवल में तो प्राइवेसी दे दो। हर किसी को उर्फी की तरह फुटेज नहीं चाहिए होता है।’

Exit mobile version