Site icon 4PILLAR.NEWS

Jaya Bachchan : जिंदा है जया बच्चन की माँ इंदिरा भादुड़ी, सोशल मीडिया पर फैली थी निधन की खबर 

Jaya Bachchan : जिंदा है जया बच्चन की माँ इंदिरा भादुड़ी

Jaya Bachchan : जया बच्चन की माँ इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दे कि ये खबर झूठी है, जय बच्चन की माँ जिंदा है और उन्हें हॉस्पिटल…

Jaya Bachchan की माँ और अमिताभ बच्चन की सासु माँ इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दे कि ये खबर एकदम झूठी और गलत है। जया की माँ इंदिरा 94 साल की उम्र में जिंदा है और बिलकुल स्वस्थ है। हाल ही में इंदिरा की केयरटेकर ने उनके निधन की खबरों का खंडन किया है और उनका हेल्थ अपडेट दिया है।

झूठी है Jaya Bachchan के माँ के निधन की खबर

इंदिरा भादुड़ी की केयरटेकर ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रही उनके निधन की खबरें एकदम गलत है। इंदिरा को रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम है, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बाकि कोई समस्या नहीं है और वे स्वस्थ है।

अकेले रहती है इंदिरा भादुड़ी

बता दे कि जय बच्चन की माँ इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स अंसल अपार्टमेंट में अकेले रहती है। इंदिरा के पति तरुण भादुड़ी पेशे से एक पत्रकार थे और 1996 में उनका निधन हो गया था। जया के अलावा इंदिरा की दो अन्य बेटियां रीता और नीता भी है जो लाइमलाइट से बिलकुल दूर रहती है।

यह भी पढ़े : अमिताभ बच्चन से शेयर की जया भादुड़ी के साथ अपनी लव स्टोरी और शादी की फोटोज

Exit mobile version