Jee Le Zaraa Movie आगामी बॉलीवुड रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म है। यह तीन महिलाओं की दोस्ती और आत्म-खोज की यात्रा पर आधारित है। जी ले ज़रा के निर्देशक फरहान अख्तर हैं।
Jee Le Zaraa Movie story
जी ले ज़रा एक रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म है। जो तीन महिलाओं की दोस्ती पर आधारित है। तीनों दोस्त महिलाएं आत्म खोज यात्रा पर निकलती हैं। फिल्म की कहानी तीन महिलाओं के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी में भावनात्मक और प्रेणादायक पहलुओं के साथ कॉमेडी और रोमांच का तड़का लगाया गया है। हिंदी मूवी “ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की तर्ज पर है।
जी ले ज़रा स्टार कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। 2023 में कहा गया था कि प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। लेकिन अब कुछ बदलाव किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के कारण इस फिल्म को छोड़ दिया है। कटरीना के भी हटने की अफवाहें थीं, लेकिन ये गलत साबित हुई। फिल्ममेकर्स ने प्रियंका चोपड़ा की जगह अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी से संपर्क किया था। अनुष्का शर्मा ने अपने बिजी शेड्यूल के कारण इस प्रोजेक्ट को करने के लिए हामी नहीं भरी। एक्टर/निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा कि अभी तक स्टार कास्ट फाइनल नहीं की गई है।
Jee Le Zaraa Movie Budget
फिल्म बजट को लेकर कई रिपोर्ट्स में कई दावे किए गए हैं। लेकिन बजट को लेकर आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि ये एक बड़े पैमाने की फिल्म है। जिसकी शूटिंग लोकेशन , म्यूजिक और प्रोडक्शन पर काफी खर्च होने वाला है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म का बजट 50 करोड़ या इससे अधिक हो सकता है।
Jee Le Zaraa Film Release Date
जी ले ज़रा फिल्म की घोषणा 2021 में हुई थी लेकिन स्टार कास्ट पूरी ना होने के कारण और अभिनेताओं की तारीखों में तालमेल न होने कारण इसकी शूटिंग पूरी नहीं हुई। 2023 में रीमा कागती ने कहा था कि फिल्म 2024 में फ्लोर पर जा सकती है। हालिया अपडेट के अनुसार, फिल्म को 2026 के लिए सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है।
- ये भी पढ़ें:Param Sundari Movie: कहानी, स्टार कास्ट, बजट और रिलीज डेट
- जब राम सीता लक्ष्मण और रामायण के निर्देशक रामानंद सागर काले नाग के डर से भाग खड़े हुए थे
Jee Le Zaraa: फरहान अख्तर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, और यह टाइगर बेबी प्रोडक्शंस और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है।