जींद उपचुनाव: बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा जीते, दूसरे नंबर पर रही जेजेपी

नई दिल्लीः जींद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 12935 वोटों से जीत हासिल की है। दूसरे स्थान पर जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला 37631 , तीसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला 22740 वोट लेकर रहे।

28 जनवरी 2019 को हुए जींद विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज 31 जनवरी को बेहद रौचक रहे। अंतिम राउंड तक कुल 1 लाख 30 हजार 828 वोटों की गिनती हुई।

त्रिकोणीय मुकाबला

ये त्रिकोणीय मुकाबला था। जिसमें बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा ,कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और इंडियन नेशनल लोकदल से अलग हुई पार्टी जननायक जनता पार्टी के बीच मुख्य रूप से था। जेजेपी से दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला मैदान में उतरे। जिन्होंने बीजेपी को 13 में से सात राउंड में कड़ी टककर दी। वहीं कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर रहे।

मतों की गिनती के पांचवें राउंड तक जेजेपी के दिग्विजय चौटाला आगे रहे। बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। लेकिन छठे और सातवें राउंड में बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए लगभग दस हजार वोटों से पछाड़ दिया।

Digvijay Chautala, Jannayak Janta Party (JJP) after BJP wins #JindByPoll: I would like to congratulate BJP for their victory. There were several faults detected in EVMs, we will take up that issue in the internal party meeting first&then it will be briefed before media. #Haryana pic.twitter.com/yHC8kHU1Yz— ANI (@ANI) January 31, 2019

जननायक जनता पार्टी के उमीदवार,दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा इवीएम मशीन में कई गड़बड़ियां पाई गई। हम इस बारे में पार्टी की आंतरिक बैठक में बात करेंगे और फिर मीडिया के सामने रखेंगें

इसी बीच कांग्रेस ,जेजेपी और इनलो के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि टेबल नंबर 4 और 5 पर ईवीएम मशीन के नंबर मैच नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। प्रशासन को इलाके को खाली करवाने के लिए सुरक्षा बलों को बुलाना पड़ा। पुलिस भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और हंगामा कर रहे लोगों को मतगणना क्षेत्र से दूर भगाया।

एसपी अश्विन शैणवी ने बताया

हंगामा खत्म के बाद जींद के एसपी अश्विन शैणवी ने बताया ‘मतगणना क्षेत्र के पास गैरकानूनी तरिके से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। हमने लोगों को इलाका खाली करने के लिए कहा,लेकिन ऐसा नहीं होने पर हमें हलका बल प्रयोग करना पड़ा। जिसके बाद मतगणना दोबारा चालू हुई। “

जींद में उपचुनाव इनलो विधायक डॉ हरिचंद मिड्ढा के निधन के कारण हुए। इस चुनाव में बीजेपी ने दिवंगत विधायक के पुत्र कृष्ण मिड्ढा को दिया। कांग्रेस ने कैथल विधायक रणदीप सुरजेवाला को। इनलो परिवार से अलग होकर बनी जेजेपी ने दिग्विजय चौटाला को टिकट दिया।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *