Site icon www.4Pillar.news

Airtel,Vodafone,Idea के बाद Jio ने बढ़ाई दरें

एयरटेल ,वोडाफोन ,आईडिया और रिलायंस जियो जैसी देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने रविवार के दिन अपनी बढ़ी हुई दरों की घोषणा की है।

मोबाइल टेर्रिफ प्लान हुए मंहगे।

जियो ने 40 फ़ीसदी बढ़ाए रेट।

एयरटेल ,वोडाफोन ,आईडिया और रिलायंस जियो जैसी देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने रविवार के दिन अपनी बढ़ी हुई दरों की घोषणा की है।

रविवार के दिन एयरटेल ,वोडाफोन ,आईडिया और रिलायंस जियो कंपनियों ने रविवार के दिन अपनी बढ़ी हुई मोबाइल सेवाओं की घोषणा कर दी है। जियो की 40 फ़ीसदी बढ़ी हुई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी होगी। रिलायंस जियो कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि वह अपने उपभोक्ता प्रथम के सिद्धांत पर टिकी हुई है। कंपनी का दावा है कि वह 40 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने के साथ 300 प्रतिशत अधिक सुविधाएं भी देगी।

रिलायंस कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय संचार उद्योग को टिकाऊ बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। कंपनी ने कहा दूरसंचार सेवाओं के शुल्क में संशोधन को लेकर सरकार के साथ परामर्श करती रहेगी। रिलायंस जियो ने एयरटेल ,वोडाफोन और आईडिया कंपनियों द्वारा दरें बढ़ाने के बाद अपना बयान जारी किया है।

Exit mobile version