JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी। स्पैम कॉल्स और SMS से पीछा छुड़ाने के लिए यूजर्स खुद फोन में सेटिंग कर सकते हैं। इस सेटिंग के बाद फालतू के मैसेज और फोन आना बंद हो जाएंगे।
JIO यूजर के लिए सेटिंग
साइबर ठग स्पैम कॉल्स और एसएमएस के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। हाल ही में ट्राई ने स्पैम मैसेज और कॉल्स पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2.80 लाख नंबरों को बंद कर दिया। इसके अलावा 50 ऐसी एंटिटीज को भी ब्लॉक कर दिया है। ऐसे में अगर आप जियो के यूजर हैं तो आप खुद अपने फोन में सेटिंग कर ऐसे स्पैम कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा पा सकते हैं।
JIO यूजर ऐसे करें सेटिंग
जियो यूजर्स माय जियो ऐप में सेटिंग कर फालतू के कॉल्स और मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं। नीचे बताई गई स्टेप्स के अनुसार सेटिंग करें।
- सबसे पहले MyJIO ऐप को ओपन करें।
- उसके बाद मोर विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद Do Not Disturb पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको फूल ब्लॉक और प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉक के विकल्प नजर आएंगे। आप यहां अपनी सुविधानुसार विकल्प का चुनाव कर सेटिंग कर सकते हैं।
इतनी सेटिंग करने के बाद फालतू के कॉल्स और मैसेज आना बंद हो जाएंगे। ये भी पढ़ें-Jio के बाद अब Airtel ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, 600 रुपए तक महंगे किए टैरिफ प्लान