Site icon 4pillar.news

JIO यूजर्स स्पैम कॉल्स SMS को ब्लॉक करने के लिए कर लें ये सेटिंग, नहीं तो हो सकते हैं ठगी का शिकार

JIO यूजर्स स्पैम कॉल्स SMS को ब्लॉक करने के लिए कर लें ये सेटिंग

JIO सेटिंग

JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी। स्पैम कॉल्स और SMS से पीछा छुड़ाने के लिए यूजर्स खुद फोन में सेटिंग कर सकते हैं। इस सेटिंग के बाद फालतू के मैसेज और फोन आना बंद हो जाएंगे।

JIO यूजर के लिए सेटिंग

साइबर ठग स्पैम कॉल्स और एसएमएस के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। हाल ही में ट्राई ने स्पैम मैसेज और कॉल्स पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2.80 लाख नंबरों को बंद कर दिया। इसके अलावा 50 ऐसी एंटिटीज को भी ब्लॉक कर दिया है। ऐसे में अगर आप जियो के यूजर हैं तो आप खुद अपने फोन में सेटिंग कर ऐसे स्पैम कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा पा सकते हैं।

JIO यूजर ऐसे करें सेटिंग

जियो यूजर्स माय जियो ऐप में सेटिंग कर फालतू के कॉल्स और मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं। नीचे बताई गई स्टेप्स के अनुसार सेटिंग करें।

इतनी सेटिंग करने के बाद फालतू के कॉल्स और मैसेज आना बंद हो जाएंगे। ये भी पढ़ें-Jio के बाद अब Airtel ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, 600 रुपए तक महंगे किए टैरिफ प्लान

Exit mobile version