Jio news: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिला यंस जियो ने हाल ही में मोबाइल टैरिफ प्लान्स में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। अब एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए टैरिफ प्लान्स 600 तक महंगे कर दिए हैं। नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू होंगी।
जियो के बाद एयरटेल ने शुक्रवार के दिन अपने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान 600 रुपए तक महंगे कर दिए हैं। नई कीमतें सभी मोबाइल सर्किल्स में 3 जुलाई 2024 से लागू होंगी। यहां हम बता दें, जियो के बाद एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। एयरटेल के 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।
Jio Airtel के नए रिचार्ज प्लान
अनलिमिटेड वॉयस प्लान
- एयरटेल ने 179 वाले 28 दिन के प्लान को 20 रुपए बढ़ाकर 199 कर दिया है। इस प्लान में 2 जीबी डाटा/प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्री शामिल हैं।
- 84 दिन की वैधता वाला 455 रुपए का रिचार्ज प्लान अब 509 रुपए का हो गया है। पहले से 54 रुपए महंगे हुए प्लान में जीबी डाटा/प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।
- 1799 वाले रिचार्ज को अब 1999 में करना होगा। कपनी ने सीधे 200 रुपए बड़ा दिए हैं। 365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 24जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्रीमिलते हैं।
Airtel Jio के नए डाटा प्लान
- 28 दिन की वैलिडिटी वाले 265 रुपए के प्रीपेड प्लान को अब 34 रुपए मंहगा कर दिया गया है। इस प्लान की नई कीमत 299 रुपए हो गई है।इस प्लान में 1 जीबी डाटा/प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस मिलता हैं।
- 28 दिन की वैलिडिटी वाले 299 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को 50 रुपए महंगा कर दिया गया है। इस प्लान की नई कीमत 349 रुपए है। इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा/प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।
- 359 वाले प्रीपेड प्लान को अब 409 रुपए का कर दिया है। 28 दिन की वैधता वाले इस प्लान को 50 रुपए महंगा कर दिया गया है। प्लान में 2.5 डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्री हैं।
- 399 वाले प्लान की नई दर 449 हो गई है। इस प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलता है।
- 479 वाले प्लान में सीधे 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। 549 वाला प्रीपेड प्लान अब 649 रुपए का हो गया है। इस प्लान में 56 दिन की वैधता मिलती है। इसके अलावा 2 जीबी डाटा/प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्री शामिल हैं।
- 719 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अब 140 रुपए महंगा हो गया है। इस प्लान की नई कीमत 859 है। इसमें 84 दिन की वैधता, 1.5 जीबी डाटा/प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्री शामिल हैं।
- 839 वाला प्लान अब 979 रुपए का हो गया है।
- 2999 वाले प्रीपेड प्लान को अब 600 रुपए महंगा कर दिया गया है। जिसकी नई कीमत 3599 है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डाटा/प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस फ्री शामिल हैं।
Airtel के पोस्टपेड प्लान
कंपनी के 399 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान को 449 और 499 वाले प्लान को 549 रुपए का कर दिया गया है। इन दोनों प्लान में क्रमशः 40 जीबी और 75 जीबी डाटा मिलता है।
75 रूपये के BSNL प्लान में पाएं 30 दिन की वैलिडिटी, डाटा और फ्री कलिंग की सुविधा
टेलीकॉम कंपनी ने 599 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान को 100 रुपए महंगा कर 699 रुपए का कर दिया है। वहीं, एयरटेल ने 999 वाले पोस्ट पेड़ प्लान में 200 रुपए को बढ़ोतरी की है। इस प्लान की नई कीमत 1199 रुपए है। ईद फैमिली प्लान में 190 जीबी डाटा मिलता है।