Site icon 4PILLAR.NEWS

Kajol-Ajay Daughter: 22 साल की हुई न्यासा देवगन, मम्मी-पापा काजोल और अजय देवगन ने शेयर किया प्यार भरा पोस्ट 

Kajol-Ajay Daughter: न्यासा के बर्थडे पर काजोल-अजय का प्यारा पोस्ट

Kajol-Ajay Daughter: अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन का आज 22वां बर्थडे है। इस खास मौके पर दोनों ने प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बिटिया को शुभकामनाएँ दी है।

बॉलीवुड के प्यारे कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। ये कपल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेटस के अलावा अक्सर अपनी खूबसूरत फैमिली फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। वहीं इसी कड़ी में आज अजय व काजोल ने अपनी लाड़ली बिटिया (Kajol-Ajay Daughter) न्यासा देवगन के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है।

Kajol-Ajay Daughter Birthday

दरअसल आज 20 अप्रैल को न्यासा देवगन का 22वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनके दोस्त और फैमिली मेंबर्स उन्हे खूब शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं अब न्यासा के माता-पिता ने भी प्यारी सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते विश किया है।

अजय देवगन ने बेटी न्यासा पर लुटाया प्यार

दरअसल कुछ समय पहले ही अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी संग एक प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर में न्यासा को अपने पिता संग सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, “सेल्फी केवल इसलिए ली जाती है, क्योंकि न्यासा को ना सुनना पसंद नहीं है। हमेशा यादें संजोने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे मेरी बेबी… मैं तुमसे ढेर सारा प्यार करता हूँ।”

काजोल ने बिटिया के बर्थडे पर लिखा खास नोट

वहीं काजोल ने भी अपनी बेटी की दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में न्यासा येलो गाउन पहने काफी हॉट लग रही है। वहीं इस दौरान वे मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही है। इन फोटोज के साथ अभिनेत्री ने अपनी लाड़ली के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।

काजोल ने लिखा, “क्या मैं उसका ब्लूप्रिंट हूँ, या वो मेरी है ? अभी सच में नहीं बता सकती… तुमसे हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सूरज हमेशा तुम्हारे लिए चमकता रहे और हवा तुम्हारे रॉक स्टार बालों में बहे। लव यू माई डार्लिंग गर्ल।”

Exit mobile version