Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, जल्द जारी होगी रिलीज डेट
Kangana Ranaut : कंगना रनौत की फिल्म Emergency को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। बता दे कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यह फिल्म विवादों में थी, जिसके चलते…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। अब तक कंई बार इस फिल्म की रिलीज को टाला गया है। बता दे कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर रिलीज होने के बाद यह फिल्म विवादों में आ गई थी। दरअसल सिख संगठन ने इस फिल्म का विरोध किया था, जिसके चलते इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं अब कंगना के फैंस के लिए खुशखबरी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।
Kangana Ranaut की Emergency को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी
दरअसल हाल ही में Kangana Ranaut ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। हम जल्द ही इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
यह भी देखें : मिस्ट्री मैन संग डेटिंग की खबरों पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, कहा- ‘ अगर एक लड़का और लड़की सड़क पर साथ चल रहे है तो…’