Site icon 4PILLAR.NEWS

करीना कपूर खान ‘नाइटी’ पहन सड़को पर घूमने निकली

Nighty पहन सड़को पर घूमने निकली करीना कपूर खान

Nighty: करीना कपूर खान ने हाल ही में कुछ ऐसे कपड़े पहन लिए जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस दौरान उनके पति सैफ अली खान भी उनके साथ नजर आए।

करीना कपूर खान Nighty पहन सड़को पर घूमने निकली

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने स्टाइल से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं। करीना को हाल ही में पति सैफ अली खान के साथ मुंबई की सड़को पर स्पॉट किया गया। इस दौरान करीना ने कुछ ऐसा ऑउटफिट पहन रखा था जिसके लिए सोशल मीडिया यूजर उन्हें खूब ट्रोल कर रहें हैं।

ट्रोलर्स ने खूब उड़ाया करीना का मजाक

करीना खान हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुई। इस दौरान बेबो ने ब्लैक कलर का जालीदार टॉप और ब्लैक हाई वेस्ट फ्लेयर्ड जींस पहन रखी था। टॉप देखने में बिलकुल नाइटी जैसा लग रहा था। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल कर रहें हैं। कुछ लोगो का कहना है कि शूटिंग पर जाने की इतनी क्या जल्दी थी कि नाइटी ही पहन कर ही निकल ली।

वायरल भयनी ने शेयर की तस्वीरें

मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से करीना की ये तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियां दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये नाइटी क्यों पहन रखी है… टॉप पहनना भूल गयी क्या।” एक अन्य ने लिखा, “नाइटी पहन कर आ गयी….हे प्रभु और क्या -क्या दिखाओगे।” हालाँकि इसके अलावा करीना के फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे थे।

Exit mobile version