Kartik Aaryan : भूल भुलैया 3 की सफलता एन्जॉय कर रहे कार्तिक आर्यन हाल ही में पहली बार बिहार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाया, जिसका वीडियो…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता का आनंद ले रहे है। दीवाली के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। वहीं इसी बीच हाल ही में कार्तिक पहली बार बिहार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां के फेमस फूड लिट्टी चोखा का आनंद लिया।
Kartik Aaryan बिहार पहुंचे
दरअसल कुछ घंटो पहले ही कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वे फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे थे। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया था कि वे जल्द ही पटना आ रहे है और वे लिट्टी चोखा खाने को बेताब है। इस फोटो को शेयर करते हुए रूह बाबा ने कैप्शन में लिखा था, “लिट्टी चोखा रूह बाबा आपके लिए आ रहा है। रूह बाबा x पटना। एयर इंडिया x विस्तारा।”
रूह बाबा ने उठाया लिट्टी चोखा का लुत्फ
वहीं अब कार्तिक बिहार, पटना पहुँच चुके है। हाल ही में उन्होंने वहां से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक को अपनी टीम के साथ लिट्टी चोखा खाते हुए देखा जा सकता है। इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “लिट्टी चोखा लल्लन टॉप लागेला। रूह बाबा पहली बार बिहार में। भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है।”
भूल भुलैया 3 कर रही जबरदस्त कमाई
बता दे कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 इन दिनों सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित अहम भूमिका में है।
यह भी देखें : हरियाणा में शूटिंग कर रहे Kartik Aaryan की एक झलक पाने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़, देखिए Viral Video