Kartik Aaryan Video : इस दौरान कार्तिक आर्यन को अपनी पेट डॉग कटोरी के साथ खूब मस्ती करते देखा जा सकता है। वहीं वीडियो में…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिम भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की सफलता एन्जॉय कर रहे है। इसी बीच कार्तिक का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो फैंस का खूब दिल जीत रहा है। दरअसल एक्टर ने लंबे समय के बाद अपनी पेट डॉग कटोरी आर्यन के साथ एक वीडियो शेयर किया है।
Kartik Aaryan ने कटोरी के साथ शेयर किया वीडियो
सामने आए वीडियो में कार्तिक वाइट टीशर्ट और जींस पहने काफी कूल लुक में नजर आ रहे है। इस दौरान एक्टर को अपने घर की छत पर देखा जा सकता है। वहीं वीडियो में वे अपनी पेट डॉग कटोरी आर्यन के साथ खेलते नजर आ रहे है। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। वहीं इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, “खुशी= कटोरी के पास वापिस घर आना।” इसके साथ ही उन्होंने सनसेट लव जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
भूल भुलैया ने की जबरदस्त कमाई
बता दे कि कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता एन्जॉय कर रहे है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव सहित कंई सितारे नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
यह भी देखें : Kartik Aaryan : पहली बार बिहार पहुंचे कार्तिक आर्यन, उठाया लिट्टी चोखा का लुत्फ, देखें वीडियो