Site icon 4PILLAR.NEWS

कार्तिक आर्यन की फिल्म Chandu Champion का पोस्टर रिलीज, एक्टर ने कटोरी संग मजेदार वीडियो शेयर कर दी जानकारी 

Film Chandu Champion का पोस्टर रिलीज

Film Chandu Champion : कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन का पोस्टर कल रिलीज होगा। हाल ही में कार्तिक ने कटोरी के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन (Chandu Champion) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कार्तिक आज यानि 14 मई को इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करने वाले थे। लेकिन कार्तिक की पेट डॉग कटोरी आर्यन ने पोस्टर का ऐसा हाल किया कि वो शेयर करने के लायक नहीं रहा। हाल ही में अभिनेता ने एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी झलक दिखाई है।

Film Chandu Champion: कटोरी ने फाड़ा Chandu Champion का पोस्टर

दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी पेट डॉग कटोरी आर्यन के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दरवाजे पर घंटी बजती है, तभी कोई चंदू चैंपियन का पोस्टर दरवाजे पर रखकर चला जाता है। इससे पहले कार्तिक वे पोस्ट उठाते कटोरी उस पोस्टर को उठाकर पुरे घर में घूमती है। इतना ही नहीं कटोरी पोस्टर को पूरा तहस-नहस कर देती है। वीडियो में कार्तिक चिल्लाते हुए अपनी पेट डॉग के पीछे भागते है लेकिन तब तक वे पोस्टर फाड़ चुकी होती है।

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की केमस्ट्री ने मचाया धमाल, रिलीज हुआ Bhool Bhulaiyaa 3 का रोमांटिक गाना 

वीडियो के अंत में कार्तिक कटोरी को डांटते हुए कहते है कि- ‘ये सब को दिखाना था, ये ही खा गई।’ वहीं इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन मे लिखा, ‘आज से प्रमोशन का शुभारंभ होना था लेकिन कटोरी ने पोस्टर ही फाड़ दिया। अब कल ही आएगा पोस्टर।’

कब रिलीज होगी चंदू चैंपियन

बता दे कि चंदू चैंपियन (Film Chandu Champion) का निर्देशन कबीर खान ने किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अगले महीने यानि 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version