Kartik Aaryan ने Sreeleela के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है।

कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- ‘तू मेरी जिंदगी है’ 

Kartik Aaryan ने Sreeleela के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने एक खास कैप्शन भी लिखा है।

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री श्रीलीला (Sreeleela) नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी किया था। वहीं अब इस फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें ये दोनों कलाकार साथ में नजर आ रहे है।

Kartik Aaryan and Sreeleela Photo

सामने आई तस्वीर में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला गार्डन में बैठे जा आ रहे है। लुक की बात करें तो कार्तिक को इस दौरान लंबी दाढ़ी और बढे हुए बालों में देखा जा सकता है।  उन्होंने रेड एंड पिंक स्वेटशर्ट और जींस पहनी है। श्रीलीला के लुक की बात करे तो वे लाइट पिंक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही है।

https://www.instagram.com/p/DHu9BwdvLcs/

इस दौरान दोनों की केमस्ट्री देखने ही बनती है। फोटो में श्रीलीला जहां नजरें झुकाए बैठी है, वहीं कार्तिक उन्हें निहारते नजर आ रहे है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, “तू मेरी जिंदगी है।”

एक्साइटेड हुए फैंस

इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं इस फिल्म में आप दोनों की केमस्ट्री देखने के लिए एक्साइटेड हूँ।’ एक फैन ने लिखा, ‘Aww कार्तिक और श्रीलीला आप दोनों की केमस्ट्री एकसाथ फिट बैठती है। मैं इंतजार नहीं कर सकती कि ये कब सिनेमा में आएगी।’ एक ने लिखा, ‘आप दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हो।’

कब रिलीज होगी कार्तिक और श्रीलीला की ये फिल्म

बता दे कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की इस फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले हो रह है, वहीं अनुराग बसु इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है। यह फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *