Kartik Aaryan Sister Wedding: कार्तिक आर्यन अपनी छोटी बहन कृतिका को दुल्हन बने देख भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनकी किकी…
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के लिए बीते कुछ दिन बेहद खास रहे। दरअसल उनकी छोटी बहन कृतिका तिवारी शादी के बंधन (Kartik Aaryan Sister Wedding) में बंध गई है। वहीं अपनी लिटिल सिस्टर को दुल्हन बने देख वे बेहद भावुक हो गए। हाल ही में कार्तिक ने अपनी बहन की शादी से कंई तस्वीरें शेयर की है।
Kartik Aaryan Sister Wedding Photos
दरअसल कुछ समय पहले ही कार्तिक आर्यन ने अपनी सिस्टर की वेडिंग की कंई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कृतिका पेस्टल पिंक कलर का लहँगा पहने बेहद खूबूसरत लग रही थी। वहीं उनके दूल्हे राजा तेज ने वाइट शेरवानी पहनी थी।
पहली तस्वीर में तेज कृतिका की में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर में कार्तिक को अपनी बहन व जीजा के साथ पोज देते देखा जा सकता है। एक तस्वीर में वे फूलों की चादर पकडे नजर आ रहे है। वहीं एक फोटो में कार्तिक व उनके माता-पिता को दूल्हा-दुल्हन के साथ देखा जा सकता है।
छोटी बहन की शादी में भावुक हुए कार्तिक आर्यन
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने अपनी दिल की बात कही है। उन्होंने लिखा, “कुछ दिन ऐसे होते है जो चुपचाप आपकी दुनिया बदल देते है… ये दिन भी कुछ ऐसा ही था। मेरी किकी को दुल्हन बने देख ऐसा लगा जैसे सालों को एक पल में बदलते हुए देख रहा हूँ।”
हर एक हँसी, लड़ाई और सीक्रेट के लिए आभारी हूँ-
Kartik Aaryan Sister Wedding: कार्तिक ने आगे लिखा, “किकी मैंने तुम्हे उस छोटी बच्ची से, जो हर जगह मेरे पीछे दौड़ती थी, से इस खूबसूरत दुल्हन में बदलते हुए देखा है, जो आज इतनी खुशी और ताकत के साथ अपनी नई जिंदगी में कदम रख रही है। मुझे उस महिला पर गर्व है, जो तुम बन गई हो। हर एक हँसी, लड़ाई और सीक्रेट जो भी हमने शेयर किया, मैं उस सब के लिए आभारी हूँ। और आज जब तुम आगे बढ़ रही हो, मेरा दिल हमेशा तुम्हारे साथ है।”
“तुम भले ही एक नया चैप्टर शुरू कर रही हो लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बहन रहोगी- हमारे परिवार की धड़कन। मुझे इससे ज्यादा कोई भी बात खुशी नहीं दे सकती कि तुम्हे रेयर और जीवन में एक बार मिलने वाला प्यार मिल गया है, वो भी तेज जैसे प्योर और केयरिंग इंसान में। लिटिल वन, ये नया सफर तुम्हे वो सब कुछ दे, जिसका तुमने सपना देखा था।”
ग्वालियर में हुई कृतिका तिवारी की शादी
बता दे कि कार्तिक आर्यन की बहन शोबिज से दूर पेशे से एक डॉक्टर है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पायलट तेजस्वी सिंह से शादी रचाई है। ये ग्रैंड वेडिंग कार्तिक के होमटाउन ग्वालियर में हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।




