Kissing Kartik: कार्तिक आर्यन का रोमांटिक अवतार उनके फैंस को खूब पसंद आता है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले कार्तिक आर्यन को पहली बार बड़े पर्दे पर किस करते देख उनके घर वालों का क्या रिएक्शन था ?
Kissing Kartik:कार्तिक आर्यन का पहला किसिंग सीन देख रो पड़ी थी उनकी मम्मी
बॉलवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। कार्तिक की फैन फॉलोइंग में उनके रोमांटिक अवतार का भी काफी बड़ा हाथ है। कार्तिक आर्यन एक मिडिल क्लास फैमिली से आते है। ऐसे में क्या आप जानते है कि कार्तिक को पहली बार स्क्रीन पर Kiss करता देख उनके घर वालों का क्या रिएक्शन था ? अगर नहीं, तो आज कार्तिक आर्यन के बर्थडे पर हम आपको उनके जीवन का एक अनसुना किस्सा बताने जा रहे है, जो शायद ही आप जानते होंगे।
खूब रोइ थी कार्तिक की मम्मी
कार्तिक आर्यन ने लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में नुसरत भरुचा के साथ उनका एक किसिंग सीन था। कार्तिक आर्यन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका किसिंग सीन देख उनकी मम्मी खूब रोई थी। कार्तिक की मम्मी इस बात से नाराज थी कि एक तो वे पढ़ाई छोड़कर एक्टर बन गए है और ऊपर से उनका मुँह काला कर रहे है स्क्रीन पर।
किसिंग सीन करने से परहेज करते थे कार्तिक
कार्तिक ने अपने पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे खुद भी किसिंग सीन करने से परहेज करते थे, क्योंकि उन्हें अपनी मम्मी और नानी के गुस्से से बहुत डर लगता था। कार्तिक ने कहा था, कि प्यार का पंचनामा में भी मैंने किस सीन करने से मना कर दिया था। हालाँकि लव रंजन सर की डिमांड पर मुझे वो किस सीन परफॉर्म करना पड़ा।
आज मना रहे है 32 वां जन्मदिन
बता दे कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे है। कार्तिक को बर्थडे पर अपने मम्मी-पापा से खास सरप्राइज मिला। कार्तिक ने अपने मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने माता-पिता को धन्यवाद कहा है। कार्तिक ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हर जन्म में मैं आपके कोकी के रूप में ही जन्म लेना चाहूंगा। बर्थडे के इस प्यार सरप्राइज के लिए धन्यवाद मम्मी-पापा, कटोरी और किकी।”
Leave a Reply