कैटरीना कैफ और ‘मैरी क्रिसमस’ की टीम ने मिलकर विजय सेतुपति का बर्थडे सेलिब्रेट किया। हाल ही में इस बर्थडे पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई है जिसमें…
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं बीते दिन यानि 16 जनवरी का विजय सेतुपति का 46वां बर्थडे था। कैटरीना कैफ ने मैरी क्रिसमस की टीम के साथ मिलकर विजय सेतुपति का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
कैटरीना कैफ ने दिखाई विजय सेतुपति के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
दरसअल हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उनके साथ डायरेक्टर श्रीराम राघवन, एक्टर संजय कपूर और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी सहित कंई अन्य लोग नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने विजय का बर्थडे, श्रीराम राघवन के इंडस्ट्री में 20 साल और मैरी क्रिसमस को मिल रहे प्यार का जश्न मनाया।
सामने आई तस्वीरों में कैटरीना ब्राउन कलर की शर्ट और जींस पहने काफी सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही है। वहीं बर्थडे बॉय विजय सेतुपति भी प्रिंटेड शर्ट और पैंट पहने काफी सिंपल लुक में नजर आए। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैरी क्रिसमस को मिल रहे प्यार, विजय सेतुपति का बर्थडे और श्रीराम राघवन सर के इंडस्ट्री में 20 सालों को सेलिब्रेट किया।’
मैरी क्रिसमस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बात करें कैटरीना और विजय की फिल्म ‘मैरी क्रिमसस’ कि तो इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से ठीकठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन करने में सफल रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने 6 दिन में 13 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।