U19CWC : कौशल तांबे ने छक्का जड़कर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया

भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है । फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम का मुकाबला बुधवार के दिन ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पिछले नौ में से सात बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रही है। भारत की अंडर-19 स्तर पर लगातार सातवीं जीत है।

एंटीगुआ के कुलीज क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच रवि कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम को 111 रनों से समेट दिया। भारतीय टीम ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। हालांकि 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसका रनों का खाता भी नहीं खुला था कि तभी हरनूर सिंह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

बाद में अंगकृष रघुवंशी और उपकप्तान शेख रशीद ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत की तरफ पहुंचाया। रघुवंशी ने 65 गेंदों पर सात चौके की मदद से 44 रन बनाए। जबकि रशीद ने 26 रन बनाए। 31 वे  ओवर में भारत को जीत के लिए मात्र 1 रन बनाना था और कप्तान यश धूल  तथा कौशल तांबे की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी।

धूल नान स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे जबकि तांबे बल्लेबाजी छोर पर। तांबे ने कप्तान रकीबुल हसन के ओवर की आखिरी गेंद को छक्का मारकर स्टैंड्स में भेज दिया। तांबे के छक्के के साथ ही भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह मिली।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top