Princess Kim Kardashian News: अमेरिकी मॉडल और टीवी सेलेब्रिटी किम कार्दशियन अपनी बोल्ड़ फोटोज और वीडियो के लिए हमेशा चर्चा में रहती है।
इसके अलावा किम कार्दशियन के रिलेशनशिप के भी चर्चे होते रहते हैं। अब किम कार्दशियन ने ऐसा काम किया है जिसको लेकर वह मीडिया की सुर्ख़ियों में है।
अमेरिका के लॉस एंजेल्स में जन्मी 42 वर्षीय किम कार्दशियन ने हाल ही में एक नीलामी में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के कीमती नेकलेस की बोली लगाई है। किम ने प्रिंसेस का नेकलेस खरीद लिया है। राजकुमारी डायना के इस हार को खरीदने के लिए किम ने इतनी कीमत चुकाई कि जिसको सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं।
किम कार्दशियन ने प्रिंसेस डायना के इस कीमती हार को 200000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा है। जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 1.6 करोड़ रुपए है।
यूएस मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह नेकलेस 1920 में अमेरिका के एक जौहरी ने बनाया था। इस हार को ब्रिटेन की राजकुमारी डायना ने पहना था। अब यह नेकलेस किम कार्दशियन का हो गया है। किम ने इसे नीलामी में खरीद लिया है।
मॉडल और बिजनेसमैन किम कार्दशियन के फैन उन्हें इस हार को खरीदने के लिए बधाइयां दे रहे हैं। फैन अपनी पसंदीदा मॉडल से डायना के हार को पहनकर फोटोज शेयर करने की डिमांड कर रहे हैं। किम ने राजकुमारी डायना का जो हार खरीदा है, उसका नाम Atallah Cross है। यह हार सोने और हीरों से जड़ा हुआ बताया जा रहा है।
बता दें, किम कार्दशियन अपने रिलेशनशिप के लिए भी जानी जाती है। चार बच्चों की मां है। वह तीन बार शादी कर चुकी है। उनके पहले पति का नाम Damon Thomas है। दूसरे पति का नाम Kris Humphries है। पिछले साल ही किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट का तलाक हुआ था। कान्ये वेस्ट, किम के तीसरे पति रह चुके हैं। दोनों की शादी 2014 में हुई थी।
Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More
Big B अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर के बाहर आकर फैंस से मुलाकात… Read More
Urfi Javed Fun:बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत… Read More
Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More
Agniveer ITI in Indian Army: भारतीय सेना में ITI पास युवाओं को अग्निवीर बनाने के… Read More
Mazeen Abdul:कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी… Read More