Suryakumar Batting: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। यादव के शानदार प्रदर्शन पर विराट कोहली अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Suryakumar Batting: सूर्यकुमार की बल्लेबाजी पर विराट ने दी प्रतिक्रिया
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जुगलबंदी क्रिकेट के मैदान में तो सबने देखी है। लेकिन विराट कोहली मैदान से बाहर रहकर भी सूर्य का खूब स्पोर्ट करते हैं। विराट कोहली टी 20 टीम का हिस्सा नहीं हैं उनकी जगह सूर्य कुमार यादव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा
यादव के शानदार प्रदर्शन का विराट ने खूब स्पोर्ट किया। दरअसल, शनिवार के दिन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा है। सूर्य के शानदार शतक पर विराट कोहली ने रियेक्ट किया है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यादव की फोटो शेयर करते हुए दो फायर इमोजी और तालियों की इमोजी बनाई।
सूर्य ने 51 गेंदों पर 112 रन की नॉट आउट पारी खेली
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शानदार शतक बनाया है। सूर्य ने 51 गेंदों पर 112 रन की नॉट आउट पारी खेली है। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव टी 20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे गैर-सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने तीन शतक लगाए हों। इससे पहले यादव ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
भारत बनाम श्रीलंका
वहीँ बात करें भारत बनाम श्रीलंका टी 20 मैच की, टीम इंडिया ने सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में श्रीलंका के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरीं श्रीलंका की टीम मात्र 137 रन पर ढेर हो गई। भारत ने यह मुकाबला 91 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
मैन ऑफ़ द मैच
सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया। वहीँ तीन मैचों की इस सीरीज में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अक्सर पटेल को मैन ऑफ़ द सीरीज के सम्मान से सम्मानित किया गया है। Published on: Jan 8, 2023 at 10:24
प्रातिक्रिया दे